भारी उतार-चढ़ाव के बाद पिछले हफ्ते शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 424 अंक तो निफ्टी 117 प्वाइंट लुढ़क गया था।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
लगातार गिरावट से चिंतित हैं निवेशक
ऐसे में निवेशकों के मन में एक चिंता बनी हुई है कि इस हफ्ते बाजार किस करवट बैठेगा। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे जो मार्केट की दशा और दिशा तय करेंगे। जानते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
1- अमेरिका की GDP आंकड़े
27 फरवरी को अमेरिका 2024 की चौथी तिमाही के GDP आंकड़े जारी करेगा। इस पर न सिर्फ भारतीय बाजार बल्कि दुनियाभर के शेयर बाजारों की निगाहें रहेंगी।
Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi
2- भारत का GDP डेटा
दिसंबर 2024 तिमाही के लिए GDP ग्रोथ आंकड़े 28 फरवरी को आएंगे। बाजार की निगाहें इन पर रहेंगी। इसके अलावा इसी दिन जनवरी के वित्तीय घाटे, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्शन का डेटा भी आएगा।
Image credits: freepik
Hindi
3- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
यूरो क्षेत्र से जनवरी के महंगाई आंकड़े, ECB की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग और जापान से जनवरी के रिटेल सेल्स के आंकड़ों पर भी बाजार रिएक्ट करेगा।
Image credits: freepik
Hindi
4- विदेशी-घरेलू संस्थागत निवेशकों के आंकड़े
इस हफ्ते शेयर बाजार की निगाहें FII और DII एक्टविटी पर भी रहेंगी। 21 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में FII ने 7793 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। वहीं DII ने 16582 करोड़ के शेयर खरीदे।
Image credits: freepik
Hindi
5- ऑटो सेल्स के आंकड़े
इस हफ्ते टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल कंपनियां फरवरी महीने के सेल्स डेटा जारी करने वाली हैं। ऐसे में इनकी परफॉर्मेंस पर भी बाजार की नजरें रहेंगी।
Image credits: freepik
Hindi
6- कई कंपनियों के IPO
24 फरवरी को क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल के शेयर लिस्ट होंगे। SME कैटेगरी से रॉयलार्क इलेक्ट्रोड्स और तेजस कार्गो की लिस्टिंग होगी। 28 को HP टेलीकॉम और स्वास्थ फूडटेक लिस्ट होंगे।