राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भारी डिमांड को देखते हुए कई शहरों से जल्द 8 उड़ानें शुरू होने वाली हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अयोध्या की नई उड़ानों को लेकर हाल ही में कहा है कि अयोध्या की ये आठ नई उड़ानें 1 फरवरी को लॉन्च हो सकती हैं।
अयोध्या जाने के लिए ये 8 नई उड़ानें दिल्ली के अलावा चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरू शहर से शुरू हो सकती हैं।
इन 8 शहरों से सीधी फ्लाइट शुरू होने के बाद अयोध्या की एयर कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए और भी कई इंतजाम किए जाएंगे।
राम मंदिर के उद्घाटन से ठीक पहले अयोध्या में नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को शुरू किया गया है। नए स्टेशन का नाम अयोध्या धाम जबकि एयरपोर्ट का महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
अयोध्या स्थित एयरपोर्ट को रामायण की थीम पर बनाया गया है। यहां प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रामायण से जुड़े कई पात्रों की तस्वीरें लगाई गई हैं।
अयोध्या एयरपोर्ट वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है। एयरपोर्ट का पहले फेज में 1450 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसकी टर्मिनल बिल्डिंग को 6500 वर्गमीटर में बनाया गया है।
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। इसके साथ ही यहां टूरिज्म डेवलपमेंट की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं।