रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बाद रामभक्त अयोध्या पहुंचने लगे हैं। पहले दिन ही राम मंदिर में रिकॉर्डतोड़ चढ़ावा चढ़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामनगरी आने वालों की संख्या बढ़ रही है।
अयोध्या राम मंदिर में पहले दिन ही 3.7 करोड़ का चढ़ावा आया। पहले दिन कई विशिष्टजनों ने बड़ी संख्या में दान दिया। वहीं, आम श्रद्धालुओं ने 10 लाख रुपए का दान दिया है।
SBI रिसर्च की एक रिपोर्ट में अनुमान है कि राम मंदिर और अन्य पर्यटन से उत्तर प्रदेश में 2024-25 में 25 हजार करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हो सकता है। इसमें अयोध्या राम मंदिर मुख्य है।
राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, टाउनशिप और रोड कनेक्टिविटी के साथ नए होटल्स बनने से रामनगरी पूरी तरह बदल गया है।
एक अनुमान के अनुसार, अयोध्या में हर दिन 1 लाख से ज्यादा रामभक्त रामलला के दर्शन करने आ सकते हैं। ये संख्या 3 लाख प्रतिदिन श्रद्धालु तक भी पहुंच सकती है।
अनुमान के मुताबिक, अगर एक दिन में अयोध्या में एक श्रद्धालु 2,500 रुपए भी खर्च करता है तो रामनगरी की ही अर्थव्यवस्था में 25 हजार करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है।
एक दिन में चढ़ावे की बात करें तो टॉप पर अयोध्या का राम मंदिर पहुंच गया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है। जिसमें 2.5 करोड़ रुपए का दान आता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर और तिरुपति बालाजी के अलावा एक दिन में सबसे ज्यादा चढ़ावा पाने वाला तीसरा नंबर जम्मू कश्मीर का वैष्णों देवी मंदिर है। जिसमें 80 लाख का दान मिलता है।