Hindi

ढाई महीने में दोगुना हुआ पैसा, इस शेयर से 1 साल में निवेशकों की चांदी

Hindi

फार्मा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों ने किया मालामाल

फार्मा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

ढाई महीने में दोगुना हुआ Sigachi Industries का शेयर

पिछले ढाई महीनों में ही इस शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। फिलहाल शेयर अपने 52-वीक हाई के करीब है।

Image credits: freepik
Hindi

80 रुपए के लेवल पर पहुंचा सिगाची इंडस्ट्रीज

बुधवार 24 जनवरी को सिगाची इंडस्ट्रीज 79.60 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 85.95 रुपए का है।

Image credits: freepik
Hindi

इस साल अब तक 55% ग्रोथ

इस शेयर के भाव में पिछले 5 दिनों में 15.73% की तेजी आ चुकी है। पिछले एक महीने में शेयर का रेट 51% से ज्यादा बढ़ चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

Sigachi Industries में 6 महीने में 160% की तेजी

पिछले 6 महीने की बात करें तो इस शेयर में अब तक 160 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। वही जनवरी 2024 में ही शेयर 55% तक बढ़ चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

एक साल में 280 प्रतिशत बढ़ा शेयर

31 अक्टूबर 2023 को Sigachi Industries का शेयर 40 रुपये पर था। वहीं, अब ये 80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी सिर्फ ढाई महीने में ही इसने पैसा डबल कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

22 रुपए है Sigachi Industries का 52 वीक लो-लेवल

Sigachi Industries के शेयर का 52-वीक लो-लेवल 21.98 रुपया है। वहीं, फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2447 करोड़ रुपए है।

Image credits: freepik

एक ही दिन में 20% उछला ये शेयर, इन 10 Stocks ने भी कर दिया मालामाल

अंबानी-अडानी नहीं, तो फिर किसने दिया राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान?

Budget 2024: क्या कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा 18 महीने का बकाया DA

इन बैंकों में एफडी करने पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, देरी करने पर नुकसान