एक फरवरी को देश की वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट में कर्मचारियों और पेंशनरों को भी उनकी मांगें पूरी होने की उम्मीद है।
कर्मचारियों और पेंशनरों को उम्मीद है कि इस बजट 2024 में सरकार उनके 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते को लेकर भी जरूर कोई ऐलान करेगी।
कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन 18 महीने से कर्मचारियों से बकाया डीए की मांग कर रहे हैं।
सरकार ने पहले कहा था कि वह इस मामले में कुछ नहीं करेगी। लेकिन यह चुनावी साल है ऐसे में कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार इसे लेकर घोषणा कर सकती है
सरकार हर साल जनवरी औऱ जुलाई में डीए रिवाइज करती है। कोविड के समय जनवरी 2020 से जून 2021 तक सरकार ने डीए नहीं बढ़ाया था।
तीन छमाही डीए नहीं बढ़ाने के बाद सरकार ने 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी।
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगई भत्ते में सरकार ने 11 फीसदी बढ़ोतकर दी थी जिसके बाद यह 28 फीसदी हो गया है। पहले 17 फीसदी डीए कर्मचारियों को मिलता था।