अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है। मंदिर के लिए आम जनता से लेकर देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन ने भी खूब पैसा दान किया है।
राम मंदिर के लिए किसी ने कई किलो सोना दान किया तो किसी ने करोड़ों रुपए का चंदा दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान करने वाला शख्स कौन है।
राम मंदिर के लिए व्यक्तिगत तौर पर सबसे बड़ा दान कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। उनकी ओर से मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये दान किए गए हैं।
मोरारी बापू के बाद राम मंदिर के लिए दूसरे सबसे बड़े दानवरी गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया हैं, जिन्होंने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है।
दावा किया जा रहा है कि सूरत के हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोने का दान किया है। इस सोने की कीमत करीब 68 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इसके अलावा पटना के महावीर मंदिर की तरफ से राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपये दान दिया गया है। महावीर मंदिर ने 2020 से अब तक 2-2 करोड़ करके 10 करोड़ रुपए चंदा दिया है।
इसके अलावा पटना के महावीर मंदिर की तरफ से रामलला के लिए सोने का तीर-धनुष भी भेंट किया गया है।
सूरत के ही एक और कारोबारी मुकेश पटेल ने रामलला के लिए 11 करोड़ रुपये का सोने का मुकुट भेंट किया है। इसका वजन 6 किलो है। इसमें 4 किलो Gold के अलावा हीरा और कीमती पत्थर जड़े हैं।
मुकेश अंबानी ने भी राम मंदिर के लिए 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थे।