Hindi

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले इन 5 शेयरों में तूफानी तेजी

Hindi

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 5 शेयरों में तूफानी तेजी

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा है। मंदिर के उद्घाटन से पहले ही ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें तूफानी तेजी देखी जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

महीनेभर में 30-40% तक बढ़ चुके हैं ये Stocks

बाजार में गिरावट के बाद भी पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में इन शेयरों ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। इन शेयरों में 30-40% तक की तेजी आ चुकी है।

Image credits: freepik
Hindi

राम मंदिर के चलते जानें किन सेक्टर के Stocks में आई तेजी

जिन शेयरों में तेजी है, वो कहीं न कहीं होटल इंडस्ट्री, एयरलाइन और रेलवे से जुड़े हैं। मंदिर बनने से इन सभी सेक्टर्स में खासी तेजी आने वाली है। जानते हैं कौन-से हैं वो 5 Stocks.

Image credits: Getty
Hindi

1- IRCTC

बढ़त - 6.10% या 56.55 रुपए

करंट प्राइस - 983.80 रुपए

Image credits: Getty
Hindi

2- Larsen and Toubro Ltd

बढ़त - 1.39% या 50 रुपए

करंट प्राइस - 3646 रुपए

Image credits: Getty
Hindi

3- Indian Hotels Company Ltd.

बढ़त - 4.01% या 18.60 रुपए

करंट प्राइस - 482.20 रुपए

Image credits: freepik
Hindi

4- Praveg

एक महीने में आई तेजी - 30-35 प्रतिशत

करंट प्राइस - 1055.70 रुपए

Image credits: freepik
Hindi

5- Apollo Sindoori

एक महीने में आई तेजी - 46 प्रतिशत

करंट प्राइस - 2296.30 रुपए

Image credits: freepik

सोने के भंडारण में विश्व में कितने नंबर पर है भारत, जानें

19 जनवरी को कितना है सोने का भाव, मांग घटने से Gold में नरमी

चाहते हैं मोटी कमाई तो तैयार रखें पैसा, 19 जनवरी को खुल रहा ये IPO

2 दिन में 11% से ज्यादा गिरा HDFC Bank, इन 8 शेयरों ने भी डुबोई लुटिया