चाहते हैं मोटी कमाई तो तैयार रखें पैसा, 19 जनवरी को खुल रहा ये IPO
Business News Jan 18 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
कब खुल रहा Epack Durable का IPO
Epack Durable Ltd का आईपीओ 19 जनवरी, 2024 को ओपन हो रहा है। ये आईपीओ निवेश के लिए 23 जनवरी तक खुला रहेगा।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है Epack Durable का प्राइस बैंड?
Epack Durable Ltd के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने तय कर दिया है। इसके एक शेयर की कीमत 218-230 रुपये के बीच है।
Image credits: freepik
Hindi
Epack Durable के आईपीओ का लॉट कितने शेयर का
रिटेल निवेशक एक बार में कम से कम 65 शेयरों का लॉट खरीद सकते हैं। वहीं मैक्सिमम 13 लॉट यानी 845 शेयर खरीद सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
Epack Durable के IPO में मैक्सिमम निवेश रकम कितनी
Epack Durable के आईपीओ में मिनिमम 14,950 रुपये से लेकर अधिकतम 1,94,350 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
Epack Durable के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को होगा। वहीं डीमैट खातों में 25 जनवरी तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगी Epack Durable के शेयरों की लिस्टिंग
Epack Durable के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 640.05 करोड़ रुपये जुटाएगी।
Image credits: freepik
Hindi
IPO का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए
Epack Durable के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा तय किया गया है। आईपीओ से जुटाई गई रकम कंपनी के विस्तार लोन चुकाने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
10 रुपए प्रति शेयर है फेस वैल्यू
Epack Durable का आईपीओ पूरी तरह बुक बिल्डिंग पर बेस्ड है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है।