Epack Durable Ltd का आईपीओ 19 जनवरी, 2024 को ओपन हो रहा है। ये आईपीओ निवेश के लिए 23 जनवरी तक खुला रहेगा।
Epack Durable Ltd के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने तय कर दिया है। इसके एक शेयर की कीमत 218-230 रुपये के बीच है।
रिटेल निवेशक एक बार में कम से कम 65 शेयरों का लॉट खरीद सकते हैं। वहीं मैक्सिमम 13 लॉट यानी 845 शेयर खरीद सकते हैं।
Epack Durable के आईपीओ में मिनिमम 14,950 रुपये से लेकर अधिकतम 1,94,350 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
Epack Durable के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को होगा। वहीं डीमैट खातों में 25 जनवरी तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Epack Durable के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 640.05 करोड़ रुपये जुटाएगी।
Epack Durable के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा तय किया गया है। आईपीओ से जुटाई गई रकम कंपनी के विस्तार लोन चुकाने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Epack Durable का आईपीओ पूरी तरह बुक बिल्डिंग पर बेस्ड है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है।