Hindi

EPFO अब Aadhaar को नहीं मानेगा जन्मतिथि का प्रूफ, आखिर क्या है वजह?

Hindi

प्रूफ के तौर पर EPFO की लिस्ट से बाहर हुआ आधार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार कार्ड को जन्मतिथि (DOB) के सबूत के तौर पर दिए जाने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट से बाहर कर दिया है।

Image credits: Social media
Hindi

EPFO में DOB अपडेट कराने के लिए अब देना होगा दूसरा डॉक्यूमेंट

यानी EPFO अब आधार को जन्मतिथि के प्रमाण-पत्र के तौर पर मान्य नहीं करेगा। इसकी जगह आपको कोई दूसरा डॉक्यूमेंट देना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

UIDAI ने कहा- आधार सिर्फ पहचान बताने का प्रूफ

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था (UIDAI) के दिशा-निर्देश के बाद ये फैसला लिया गया है। UIDAI ने कहा कि आधार सिर्फ आपकी पहचान बताने का प्रूफ है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

EPFO ने जारी किया सर्कुलर

EPFO ने सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पहले डेट ऑफ बर्थ अपडेट के लिए आधार कार्ड लगाना होता था, लेकिन अब इसे स्वीकारा नहीं किया जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

CPFC से भी मिली मंजूरी

UIDAI के मुताबिक, आधार अधिनियम, 2016 के तहत डेट ऑफ बर्थ (DOB) के प्रमाण-पत्र के रूप में मान्य नहीं है। EPFO के फैसले को केंद्रीय भविष्य निधि कमिश्नर (CPFC) से भी मंजूरी मिल गई है।

Image credits: Social media
Hindi

DOB अपडेट कराने के लिए ये डॉक्यूमेंट मान्य

EPFO में डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराने के लिए अब आप आधार की बजाय बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट, पैन कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर आदि लगा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

इस प्रूफ के जरिए भी अपडेट होगी डेट ऑफ बर्थ

अगर किसी शख्स के पास जन्मतिथि अपडेट के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate) के जरिये भी डेट ऑफ बर्थ अपडेट करा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

12 डिजिट का एक यूनिक नंबर है Aadhaar

बता दें कि आधार नंबर 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है, जिसका इस्तेमाल पूरे देश में बतौर आइडेंटिटी प्रूफ (ID प्रूफ) किया जाता है। इसे UIDAI जारी करता है।

Image Credits: freepik