Hindi

पिटा बाजार लेकिन डबल हो गया इस शेयर का भाव ! पैसा लगाने वालों की मौज

Hindi

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट

सोमवार, दोपहर 1 बजे तक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 1300 पॉइंट्स से ज्यादा लुढ़ककर 78,400, निफ्टी 400 अंकों से ज्यादा गिरकर 23,900 के नीचे है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Azad Engineering Share

आजाद इंजीनियरिंग को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज पर दी जानकारी में बताया कि उसका ऑर्डर 700 करोड़ रुपए का है, जो Mitsubishi Heavy Industries से मिला है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

आजाद इंजीनियरिंग का ऑर्डर क्या है

Azad Engineering कंपनी को जो ऑर्डर मिला है, उसमें कंपनी हैवी मशीन उपलब्ध कराएगी। इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

आजाद इंजीनियरिंग में तेजी का कारण

जहां बाकी कंपनियों में FIIs लगातार बिकवाली कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। एक साल में FIIs का हिस्सा 4.68% से 9.74% हो गया है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

आजाद इंजीनियरिंग शेयर में प्रमोटर्स

आजाद इंजीनियरिंग शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65.9 परसेंट है। वहीं, कुल हिस्सेदारी में से 0.76 परसेंट तक गिरवी रखा गया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

Azad Engineering Share Price

सोमवार को आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 1,461.80 रुपए के बंद भाव की तुलना में 1,579.90 रुपए पर खुला, जो 1670 रुपए पर पहुंच गया। दोपहर 1 बजे तक शेयर का भाव 1,592.75 रुपए रहा।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

Azad Engineering Share Return

आजाद इंजीनियरिंग के शेयर ने एक साल में 130 परसेंट का जोरदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। मतलब उनका पैसा डबल से भी ज्यादा हो गया है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

आजाद इंजीनियरिंग क्या काम करती है

यह क्वालिफाइड प्रोडक्ट लाइन्स के प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। कंपनी एयरोस्पेस और डिफेस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में ग्लोबल ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर की सप्लाई करती है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@shashikasameeraj

Top Losers: इन 10 शेयरों में तो नहीं लगाया पैसा, खुद देख लें हालत

4 Nov: गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने रख ली लाज, एक तो 5% से ज्यादा उछला

कमजोर बाजार में चुपचाप कमाई कराएंगे 7 STOCKS ! सिर्फ 30 दिन पास रखें

छठ पर्व से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें आज 10 बड़े शहरों में Gold रेट