Hindi

कमजोर बाजार में चुपचाप कमाई कराएंगे 7 STOCKS ! सिर्फ 30 दिन पास रखें

Hindi

1. Tata Power Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए टाटा पावर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसे 440-446 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 479 रुपए और 435 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Hindustan Aeronautics Share Price Target

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर भी 15 दिनों तक पोर्टफोलियो में रखना है। एक्सिस डायरेक्ट ने इस शेयर का टारगेट 4,615 रुपए और स्टॉपलॉस 4,175 रुपए बताया है। खरीदारी रेंज 4243-4285 रु है

Image credits: Freepik
Hindi

3. Bharat Dynamics Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट की अगली पिक भारत डायनमिक्स है। इस शेयर को 15 दिनों के लिए 1090-1111 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 1,213 रुपए और स्टॉपलॉस 1,077 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Ramco Cement Share Price Target

Ramco Cement पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इसका खरीदारी रेंज 882-891 रुपए दिया है और टारगेट 951 रुपए, स्टॉपलॉस 871 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Federal Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने फेडरेल बैंक शेयर को 30 दिनों के लिए 200-196 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 214 रु, दूसरा 222 रु और स्टॉपलॉस 190 रु है

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

6. Caplin Point Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने Caplin Point के शेयर को 30 दिनों के लिए 1985-1947 रुपए की रेंज में लेने की सलाह दी है। पहला टारगेट 2092 रुपए और दूसरा 2155 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 1903 रुपए है

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

7. Neogen Chemicals Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज की अगली पिक Neogen Chemicals है। इस शेयर को 1 महीने के लिए 2125-2083 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका स्टॉपलॉस 1935 रुपए है। टारगेट 2442 और 2513 रुपए है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik