ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए टाटा पावर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसे 440-446 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 479 रुपए और 435 रुपए है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर भी 15 दिनों तक पोर्टफोलियो में रखना है। एक्सिस डायरेक्ट ने इस शेयर का टारगेट 4,615 रुपए और स्टॉपलॉस 4,175 रुपए बताया है। खरीदारी रेंज 4243-4285 रु है
एक्सिस डायरेक्ट की अगली पिक भारत डायनमिक्स है। इस शेयर को 15 दिनों के लिए 1090-1111 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 1,213 रुपए और स्टॉपलॉस 1,077 रुपए है।
Ramco Cement पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इसका खरीदारी रेंज 882-891 रुपए दिया है और टारगेट 951 रुपए, स्टॉपलॉस 871 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने फेडरेल बैंक शेयर को 30 दिनों के लिए 200-196 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 214 रु, दूसरा 222 रु और स्टॉपलॉस 190 रु है
एक्सिस सिक्योरिटीज ने Caplin Point के शेयर को 30 दिनों के लिए 1985-1947 रुपए की रेंज में लेने की सलाह दी है। पहला टारगेट 2092 रुपए और दूसरा 2155 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 1903 रुपए है
एक्सिस सिक्योरिटीज की अगली पिक Neogen Chemicals है। इस शेयर को 1 महीने के लिए 2125-2083 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका स्टॉपलॉस 1935 रुपए है। टारगेट 2442 और 2513 रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।