Hindi

4 Nov : आज इन 11 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन! रखें नजर

Hindi

1. NCC Share

अक्टूबर में केंद्र, राज्य और प्राइवेट कंपनियों से कुल 3,496 करोड़ रुपए का ऑर्डर कंपनी को मिला है। एक साल में कंपनी के शेयर 110.21 परसेंट का रिटर्न दे चुके हैं।

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

2. NMDC Share

देश के सबसे बड़े आयरन ओर उत्पादक एनएमडीसी का आयरन ओर प्रोडक्शन अक्टूबर में 4% बढ़कर 4.07 मीट्रिक टन पर पहुंच गया है। अक्टूबर में सेल्स 17% बढ़कर 4.03 मीट्रिक टन पर पहुंची है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

3. NBCC Share

कंपनी को पावर ग्रिड, MGKVP और SSVV वाराणसी से 235 करोड़ रुपए के कई ऑर्डर मिले हैं। इसमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 186.46 करोड़ के प्रोजेक्ट भी हैं।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

4. Sun Pharma Share

हाल ही में यूएस कोर्ट ने कंपनी की नई दवा LEQSELVITM (deuruxolitinib) के लॉन्च पर रोक लगा दी है। किसी फैसले के आने तक यह जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

5. Apollo Hospitals Share

अपोलो मुंबई के वर्ली में 500 बेड वाला हॉस्पिटल बनाएगा। इसमें 130 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए जाएंगे। 325 करोड़ से लखनऊ में अपने अस्पताल की 300 बेड की संख्या बढ़ाकर 500 तक करेगा।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

6. MOIL Share

1 नवंबर से 44% और उससे ज्यादा मैंगनीज कंटेंट वाले ओर की कीमत में 7% की कटौती की जाएगी। इससे कम मैंगनीज कंटेंट वाले ओर की कीमत में 1% घटाई जाएगी।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

7. Dr Reddy’s Share

मैन्युफैक्चरिंग दिक्कतों की वजह से यूएस मार्केट से ब्लड में हाई कैल्शियम स्तर और हाइपरपेराथायरायडिज्म के इलाज वाली दवा की 3.3 लाख से ज्यादा बॉटल्स कंपनी ने वापस मंगा ली है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

8. Hi Tech Pipes Share

क्रिसिल ने हाई टेक पाइप्स की बैंक फैसलिटी की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड कर दी है। शनिवार को क्रिसिल की रिपोर्ट में बताया गया कि कई फैक्टर्स पर कंपनी की रेटिंग अपग्रेड हुई है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

9. Zen Technologies Share

कंपनी की आय और मुनाफा काफी अच्छा रहा है। ये पिछले साल की तुलना में 15.3 करोड़ से बढ़कर 62.6 करोड़ रुपए हो गया है। मतलब इसमें 309% की बढ़त आई है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

10. Premier Energies Share

कंपनी की आर्म प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल एंड प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को 560 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं। सितंबर शुरुआत में लिस्ट हुई कंपनी ने शेयर बाजार में इसकी जानकारी दी।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

11. Ashoka Buildcon Share

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी से 312 करोड़के ऑर्डर अशोका बिल्डकॉन ने जीते हैं। नंदगांव पेठ, अमरावती में 400/220 kV सबस्टेशन बनाने का यह कॉट्रैक्ट 312.13 Cr का है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@megafilm