अक्टूबर में केंद्र, राज्य और प्राइवेट कंपनियों से कुल 3,496 करोड़ रुपए का ऑर्डर कंपनी को मिला है। एक साल में कंपनी के शेयर 110.21 परसेंट का रिटर्न दे चुके हैं।
देश के सबसे बड़े आयरन ओर उत्पादक एनएमडीसी का आयरन ओर प्रोडक्शन अक्टूबर में 4% बढ़कर 4.07 मीट्रिक टन पर पहुंच गया है। अक्टूबर में सेल्स 17% बढ़कर 4.03 मीट्रिक टन पर पहुंची है।
कंपनी को पावर ग्रिड, MGKVP और SSVV वाराणसी से 235 करोड़ रुपए के कई ऑर्डर मिले हैं। इसमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 186.46 करोड़ के प्रोजेक्ट भी हैं।
हाल ही में यूएस कोर्ट ने कंपनी की नई दवा LEQSELVITM (deuruxolitinib) के लॉन्च पर रोक लगा दी है। किसी फैसले के आने तक यह जारी रह सकती है।
अपोलो मुंबई के वर्ली में 500 बेड वाला हॉस्पिटल बनाएगा। इसमें 130 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए जाएंगे। 325 करोड़ से लखनऊ में अपने अस्पताल की 300 बेड की संख्या बढ़ाकर 500 तक करेगा।
1 नवंबर से 44% और उससे ज्यादा मैंगनीज कंटेंट वाले ओर की कीमत में 7% की कटौती की जाएगी। इससे कम मैंगनीज कंटेंट वाले ओर की कीमत में 1% घटाई जाएगी।
मैन्युफैक्चरिंग दिक्कतों की वजह से यूएस मार्केट से ब्लड में हाई कैल्शियम स्तर और हाइपरपेराथायरायडिज्म के इलाज वाली दवा की 3.3 लाख से ज्यादा बॉटल्स कंपनी ने वापस मंगा ली है।
क्रिसिल ने हाई टेक पाइप्स की बैंक फैसलिटी की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड कर दी है। शनिवार को क्रिसिल की रिपोर्ट में बताया गया कि कई फैक्टर्स पर कंपनी की रेटिंग अपग्रेड हुई है।
कंपनी की आय और मुनाफा काफी अच्छा रहा है। ये पिछले साल की तुलना में 15.3 करोड़ से बढ़कर 62.6 करोड़ रुपए हो गया है। मतलब इसमें 309% की बढ़त आई है।
कंपनी की आर्म प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल एंड प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को 560 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं। सितंबर शुरुआत में लिस्ट हुई कंपनी ने शेयर बाजार में इसकी जानकारी दी।
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी से 312 करोड़के ऑर्डर अशोका बिल्डकॉन ने जीते हैं। नंदगांव पेठ, अमरावती में 400/220 kV सबस्टेशन बनाने का यह कॉट्रैक्ट 312.13 Cr का है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।