3 Nov: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold, क्या अभी खरीदना सही?
Business News Nov 03 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Pinterest
Hindi
78425 रुपए पर पहुंचा Gold
सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला अब भी जारी है। पिछले हफ्ते 25 अक्टूबर को सोना जहां 78015 रुपए था, वहीं 2 नवंबर को 78425 रुपए पर पहुंच गया।
Image credits: pinterest
Hindi
एक हफ्ते में 410 रुपए महंगा हुआ सोना
यानी एक हफ्ते के अंदर सोने की कीमतों में 410 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
10 महीने में 15000 रुपए महंगा हुआ Gold
सोने की बात करें तो पिछले 10 महीने में इसके दाम 15000 रुपए बढ़े हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए था, जो अब बढ़कर 78,425 रुपए पहुंच चुका है।
Image credits: Pinterest
Hindi
साल के आखिर तक 85000 तक पहुंच सकता है सोना
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमतें साल के आखिर तक 85000 रुपए का लेवल छू सकती हैं। भारत में शादी-ब्याह के सीजन की शुरुआत के साथ इसकी डिमांड और बढ़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हफ्तेभर में सस्ती हुई चांदी
एक हफ्ते पहले चांदी 95,800 रुपए थी, जो अब 93,501 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। यानी एक हफ्ते में चांदी करीब 2300 रुपए सस्ती हुई है।
Image credits: social media
Hindi
10 महीने में 10,000 रुपए बढ़ी चांदी
चांदी की बात करें तो पिछले 10 महीने में इसके दाम 10 हजार रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी, 2024 को ये 73,395 रुपए पर थी, वहीं अब इसकी कीमत 93,501 रुपए है।
Image credits: social media
Hindi
साल के आखिर तक 1 लाख पहुंच सकती है चांदी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी की डिमांड को देखते हुए साल के आखिर तक इसके दाम 1 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर तक पहुंच सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सोने-चांदी का हाइएस्ट लेवल
बता दें कि 30 अक्टूबर को गोल्ड ने 79,681 रुपए और 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।