Hindi

3 Nov: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold, क्या अभी खरीदना सही?

Hindi

78425 रुपए पर पहुंचा Gold

सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला अब भी जारी है। पिछले हफ्ते 25 अक्टूबर को सोना जहां 78015 रुपए था, वहीं 2 नवंबर को 78425 रुपए पर पहुंच गया।

Image credits: pinterest
Hindi

एक हफ्ते में 410 रुपए महंगा हुआ सोना

यानी एक हफ्ते के अंदर सोने की कीमतों में 410 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 

Image credits: instagram
Hindi

10 महीने में 15000 रुपए महंगा हुआ Gold

सोने की बात करें तो पिछले 10 महीने में इसके दाम 15000 रुपए बढ़े हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए था, जो अब बढ़कर 78,425 रुपए पहुंच चुका है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साल के आखिर तक 85000 तक पहुंच सकता है सोना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमतें साल के आखिर तक 85000 रुपए का लेवल छू सकती हैं। भारत में शादी-ब्याह के सीजन की शुरुआत के साथ इसकी डिमांड और बढ़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हफ्तेभर में सस्ती हुई चांदी

एक हफ्ते पहले चांदी 95,800 रुपए थी, जो अब 93,501 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। यानी एक हफ्ते में चांदी करीब 2300 रुपए सस्ती हुई है।

Image credits: social media
Hindi

10 महीने में 10,000 रुपए बढ़ी चांदी

चांदी की बात करें तो पिछले 10 महीने में इसके दाम 10 हजार रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी, 2024 को ये 73,395 रुपए पर थी, वहीं अब इसकी कीमत 93,501 रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

साल के आखिर तक 1 लाख पहुंच सकती है चांदी

एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी की डिमांड को देखते हुए साल के आखिर तक इसके दाम 1 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर तक पहुंच सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोने-चांदी का हाइएस्ट लेवल

बता दें कि 30 अक्टूबर को गोल्ड ने 79,681 रुपए और 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

Image credits: social media

इन दो STOCKS पर रखें नजर, सोमवार को दे सकते हैं बंपर रिटर्न

₹2 का शेयर दे चुका है 2649% का धांसू रिटर्न, अब बेचने की सलाह

भैया दूज से पहले Gold सस्ता : जानें आज अपने शहर में सोने का दाम

1 Nov: घंटेभर की मुहूर्त ट्रेडिंग में बुलेट बने 10 शेयर, जमके बरसा धन