सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला अब भी जारी है। पिछले हफ्ते 25 अक्टूबर को सोना जहां 78015 रुपए था, वहीं 2 नवंबर को 78425 रुपए पर पहुंच गया।
यानी एक हफ्ते के अंदर सोने की कीमतों में 410 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
सोने की बात करें तो पिछले 10 महीने में इसके दाम 15000 रुपए बढ़े हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए था, जो अब बढ़कर 78,425 रुपए पहुंच चुका है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमतें साल के आखिर तक 85000 रुपए का लेवल छू सकती हैं। भारत में शादी-ब्याह के सीजन की शुरुआत के साथ इसकी डिमांड और बढ़ेगी।
एक हफ्ते पहले चांदी 95,800 रुपए थी, जो अब 93,501 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। यानी एक हफ्ते में चांदी करीब 2300 रुपए सस्ती हुई है।
चांदी की बात करें तो पिछले 10 महीने में इसके दाम 10 हजार रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी, 2024 को ये 73,395 रुपए पर थी, वहीं अब इसकी कीमत 93,501 रुपए है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी की डिमांड को देखते हुए साल के आखिर तक इसके दाम 1 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर तक पहुंच सकते हैं।
बता दें कि 30 अक्टूबर को गोल्ड ने 79,681 रुपए और 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।