Bajaj Housing Finance का IPO दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को शाम 7 बजे तक 8.08 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
रिटेल कैटेगरी में अब तक ये 4.25 गुना, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में आईपीओ को 7.91 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
NII कैटेगरी में Bajaj Housing Finance के IPO को सबसे ज्यादा 17.5 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।
वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में इसे सबसे कम 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला है। बता दें कि 11 सितंबर को बोली लगाने का आखिरी दिन है।
ग्रे मार्केट में Bajaj Housing Finance का आईपीओ फिलहाल 84% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अभी इसका जीएमपी 59 रुपए चल रहा है, जो सोमवार की तुलना में 4 रुपए ज्यादा है।
GMP के हिसाब से देखें तो Bajaj Housing Finance का शेयर अपर प्राइस बैंड 70 रुपए से 59 रुपए प्लस यानी 129 रुपए के आसापास लिस्ट हो सकता है।
Bajaj Housing Finance के आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए के बीच है। वहीं, इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है।
Bajaj Housing Finance के एक लॉट यानी 214 शेयरों के लिए मिनिमम 14980 रुपए और अधिकतम 13 लॉट यानी 2782 शेयरों के लिए 1,94,740 रुपए निवेश करने होंगे।
Bajaj Housing Finance के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा। वहीं, NSE-BSE पर लिस्टिंग सोमवार 16 सितंबर को होगी।