Bajaj Housing Finance IPO: दूसरे दिन 8 गुना बोलियां,पैसा लगाएं या नहीं
Business News Sep 10 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
दूसरे दिन 8 गुना से ज्यादा भराया Bajaj Housing Finance का IPO
Bajaj Housing Finance का IPO दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को शाम 7 बजे तक 8.08 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Image credits: Freepik
Hindi
जानें किस कैटेगरी में कितने गुना सब्सक्रिप्शन
रिटेल कैटेगरी में अब तक ये 4.25 गुना, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में आईपीओ को 7.91 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा भराया IPO
NII कैटेगरी में Bajaj Housing Finance के IPO को सबसे ज्यादा 17.5 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।
Image credits: Freepik
Hindi
किस कैटेगरी में मिला सबसे कम रिस्पांस
वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में इसे सबसे कम 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला है। बता दें कि 11 सितंबर को बोली लगाने का आखिरी दिन है।
Image credits: Getty
Hindi
ग्रे मार्केट में 59 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा इश्यू
ग्रे मार्केट में Bajaj Housing Finance का आईपीओ फिलहाल 84% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अभी इसका जीएमपी 59 रुपए चल रहा है, जो सोमवार की तुलना में 4 रुपए ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है Bajaj Housing Finance का शेयर
GMP के हिसाब से देखें तो Bajaj Housing Finance का शेयर अपर प्राइस बैंड 70 रुपए से 59 रुपए प्लस यानी 129 रुपए के आसापास लिस्ट हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
66 से 70 रुपए है प्राइस बैंड
Bajaj Housing Finance के आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए के बीच है। वहीं, इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है।
Image credits: freepik
Hindi
एक लॉट के लिए करें 14980 रुपए का इंतजाम
Bajaj Housing Finance के एक लॉट यानी 214 शेयरों के लिए मिनिमम 14980 रुपए और अधिकतम 13 लॉट यानी 2782 शेयरों के लिए 1,94,740 रुपए निवेश करने होंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगी Bajaj Housing Finance के आईपीओ की लिस्टिंग
Bajaj Housing Finance के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा। वहीं, NSE-BSE पर लिस्टिंग सोमवार 16 सितंबर को होगी।