Hindi

Steve Jobs को न मिलती ये 'चिट्ठी' तो आपके हाथ में न होता iPhone

Hindi

iPhone 16 : 'It's Glowtime

आईफोन फैंस का इंतजार का इंतजार आज खत्म हो रहा है। ऐपल का iPhone 16 आज 9 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। 'It's Glowtime' इवेंट में लेटेस्ट आईफोन और ऐपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

iPhone 16 Launching Event कहां देखें

Apple का ग्लोटाइम इवेंट कैलिफोर्निया के Apple Cupertino पार्क में होगा। भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। ऐपल के ऑफिशियल YouTube चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Apple कब बनी कंपनी

स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने एक गैराज से कॉम्पैक्ट कंप्यूटर बनाने की शुरुआत की, जिसे लोग घर या ऑफिस में आसानी से रख सकें। इससे पहले 1 कंप्यूटर 6 रेफ्रिजनेटर बराबर होता था

Image credits: Freepik
Hindi

Apple का पहला कंप्यूटर

ऐपल का पहला कंप्यूटर 1 अप्रैल 1976 में लॉन्च हुआ, जिसमें न CPU और नाम मॉनिटर हैं।1978 में ऐपल के दूसरे कंप्यूटर ने दुनिया में तहलका मचा दिया, जिसके बाद से कंप्यूटर साइज कम होने लगी

Image credits: Freepik
Hindi

Apple की सेल 16 गुना बढ़ी

ऐपल हमेशा से इनोवेशन करती थी। इसका फायदा भी कंपनी को मिला और 2 साल में 16 गुना सेल बढ़कर 117 मिलियन डॉलर हो गई। तब मार्केट में फोन-वॉकमैन का दौर शुरू हो गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

मोटोरोला के फोन में ऐपल का आईट्यून्स

स्टीव जॉब्स और मोटोरोला के ईडी जेंडर अच्छे दोस्त थे। 7 सितंबर 2005 को मोटोरोला का Moto ROKR E1 आया। यह दुनिया का पहला फोन था, जिसमें ऐपल का आईट्यून्स सॉफ्टवेयर इंट्रीग्रेट हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Apple का फोन लाने की डिमांड

Moto ROKR E1 को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन ऐपल में अपना स्मार्टफोन बनाने की मांग बढ़ गई। स्टीव जॉब्स इसके लिए तैयार नहीं थे, वह कंप्यूटर के बिजनेस पर ही फोकस करना चाहते थे।

Image credits: Pexels
Hindi

iPhone क्यों नहीं लाना चाहते थे स्टीव जॉब्स

'The One Device: The Secret History of iPhone' किताब के अनुसार, स्टीव जॉब्स को लगता था कि 'अगर ऐपल अपना स्मार्टफोन बनाती है तो उसका दायरा सीमित हो जाएगा।'

Image credits: Instagram@SteveJobsok
Hindi

आईफोन के लिए इस तरह माने स्टीव जॉब्स

7 नवंबर 2004 को एपल के वाइस प्रेसिडेंट माइक बैल ने स्टीव जॉब्स को 1 डिजिटल चिट्ठी यानी ईमेल भेजा-'स्टीव, जानता हूं कि स्मार्टफोन पर काम नहीं करना चाहते, मेरे पास सॉलिड आइडिया है।'

Image credits: Freepik
Hindi

स्टीव जॉब्स को भेजे ईमेल में क्या था

आईफोन सीनियर इंजीनयर एंडी ग्रिगनॉन ने एक इंटरव्यू में बताया कि माइक ने स्टीव को ईमेल में लिखा कि 'डिजाइनर जॉनी आइव के पास आईपॉड्स के अच्छे डिजाइन है, हमें अपना फोन बनाना चाहिए।'

Image credits: Getty
Hindi

iPhone प्रोजेक्ट की शुरुआत

इस ईमेल के बाद स्टीव ने माइक को कॉल कर कुछ देर बात की। 3-4 दिन बाद स्टीव जॉब्स, माइक बैल, जॉनी आइव और स्टीव इस्कोमैन लंच पर मिलते हैं और यहीं से शुरू होता है आईफोन प्रोजेक्ट।

Image Credits: Getty