क्रॉस लिमिटेड IPO से 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 250 करोड़ रुपए के 10,416,667 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS से ₹250 के 10,416,667 शेयर बेच रहे हैं।
रिटेल निवेशक के लिए क्रॉस लिमिटेड आइपीओ का इश्यू का प्राइस बैंड 228-240 रुपए है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (62 शेयर्स) खरीद सकते हैं।
अगर निवेशक इस IPO के अपर प्राइज बैंड 240 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें इसके लिए 14,880 रुपए निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ में मैक्सिमम 13 लॉट (806 शेयर्स) हैं जो रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 193,440 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
क्रॉस लिमिटेड की स्थापना साल 1991 में की गई थी। पहले इसका नाम क्रॉस मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड था। कंपनी के आईपीओ को छुपा रुस्तम बताया जा रहा है।
क्रॉस लिमिटेड ट्रेलर एक्सल, सस्पेंशन और भारी-भरकम कॉमर्शियल व्हीकल और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट के लिए जाली जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।