Hindi

Kross Limited: छुपा रुस्तम तो नहीं क्रॉस लिमिटेड का IPO, जानिए डिटेल्स

Hindi

Kross Limited : फ्रेश शेयर

क्रॉस लिमिटेड IPO से 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 250 करोड़ रुपए के 10,416,667 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS से ₹250 के 10,416,667 शेयर बेच रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

Kross Limited IPO : प्राइस बैंड

रिटेल निवेशक के लिए क्रॉस लिमिटेड आइपीओ का इश्यू का प्राइस बैंड 228-240 रुपए है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (62 शेयर्स) खरीद सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

Kross Limited IPO : निवेश लिमिट

अगर निवेशक इस IPO के अपर प्राइज बैंड 240 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें इसके लिए 14,880 रुपए निवेश करने होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

Kross Limited IPO : मैक्सिमम लॉट साइज

इस आईपीओ में मैक्सिमम 13 लॉट (806 शेयर्स) हैं जो रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 193,440 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

Kross Limited : कितने साल से मार्केट में

क्रॉस लिमिटेड की स्थापना साल 1991 में की गई थी। पहले इसका नाम क्रॉस मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड था। कंपनी के आईपीओ को छुपा रुस्तम बताया जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

Kross Limited : क्या काम करती है

क्रॉस लिमिटेड ट्रेलर एक्सल, सस्पेंशन और भारी-भरकम कॉमर्शियल व्हीकल और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट के लिए जाली जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

Bajaj Housing Finance IPO खरीदें या नहीं?

Gold Price Today : सोना सस्ता, जानें आपके शहर में आज गोल्ड का रेट

30 साल में आपके पास होंगे 5 Cr, जानें इसके लिए कितने की SIP जरूरी

Gold Silver: हफ्तेभर में 1700 रु टूटी चांदी,जानें कितना सस्ता हुआ सोना