30 साल में चाहिए 5 Cr की रकम तो कितने की SIP जरूरी, जानें फॉर्मूला
Business News Sep 09 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
रिटायरमेंट पर बड़ी रकम के लिए पैसे को सही जगह लगाना जरूरी
बुढ़ापे में पैसों की तंगी न हो, इसके लिए हर कोई नौकरी में रहते ही इन्वेस्टमेंट में जुट जाता है। हालांकि, रिटायरमेंट के दौरान एक बड़ी रकम के लिए पैसे को सही जगह लगाना बेहद जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
रेगुलर SIP से इकट्ठी हो सकती है 5 करोड़ की बड़ी रकम
अगर कोई शख्स SIP में नियमित रूप से पैसा लगाता है तो अगले 30 साल में वो अपने लिए 5 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
5 करोड़ पाने के लिए करनी होगी कितने की SIP
अगर कोई शख्स अभी 30 साल का है और अगले इतने ही साल में वो 5 करोड़ रुपए चाहता है तो उसे अभी से हर महीने 15000 रुपए की SIP करनी होगी।
Image credits: Getty
Hindi
SIP में मिलता है चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP में चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है। वैसे, SIP में 15% से ज्यादा ही ब्याज मिलता है, लेकिन लॉन्गटर्म में मिनिमम 12% का ब्याज मानकर चलते हैं।
Image credits: iStock
Hindi
15000 महीना SIP करने पर 30 साल में कितनी रकम होगी जमा
इस लिहाज से अगर कोई शख्स हर महीने 15000 रुपए किसी अच्छी SIP में 30 साल के लिए इन्वेस्ट करता है तो उसकी कुल जमा रकम 54 लाख रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
12% ब्याज भी मिला तो 30 साल बाद मिलेंगे 5.29 करोड़ रुपए
इस पर 12 प्रतिशत का रिटर्न मानकर चलें तो चक्रवृद्धि ब्याज के साथ 30 साल बाद आपको रिटर्न के तौर पर 4,75,48,707 रुपए मिलेंगे। इस पर मूलधन के साथ आपकी कुल रकम 5,29,48,707 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
10 साल में 35 लाख, 20 साल में मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपये
इस फॉर्मूले के हिसाब से SIP करने पर 10 साल बाद आपका 15,000 रुपये महीने का इन्वेस्टमेंट बढ़कर 35 लाख रुपये, 20 साल बाद करीब 1.5 करोड़ रुपये और 30 साल में 5.29 करोड़ रुपए हो जाएगा।