बुढ़ापे में पैसों की तंगी न हो, इसके लिए हर कोई नौकरी में रहते ही इन्वेस्टमेंट में जुट जाता है। हालांकि, रिटायरमेंट के दौरान एक बड़ी रकम के लिए पैसे को सही जगह लगाना बेहद जरूरी है।
अगर कोई शख्स SIP में नियमित रूप से पैसा लगाता है तो अगले 30 साल में वो अपने लिए 5 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर सकता है।
अगर कोई शख्स अभी 30 साल का है और अगले इतने ही साल में वो 5 करोड़ रुपए चाहता है तो उसे अभी से हर महीने 15000 रुपए की SIP करनी होगी।
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP में चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है। वैसे, SIP में 15% से ज्यादा ही ब्याज मिलता है, लेकिन लॉन्गटर्म में मिनिमम 12% का ब्याज मानकर चलते हैं।
इस लिहाज से अगर कोई शख्स हर महीने 15000 रुपए किसी अच्छी SIP में 30 साल के लिए इन्वेस्ट करता है तो उसकी कुल जमा रकम 54 लाख रुपए होगी।
इस पर 12 प्रतिशत का रिटर्न मानकर चलें तो चक्रवृद्धि ब्याज के साथ 30 साल बाद आपको रिटर्न के तौर पर 4,75,48,707 रुपए मिलेंगे। इस पर मूलधन के साथ आपकी कुल रकम 5,29,48,707 रुपए होगी।
इस फॉर्मूले के हिसाब से SIP करने पर 10 साल बाद आपका 15,000 रुपये महीने का इन्वेस्टमेंट बढ़कर 35 लाख रुपये, 20 साल बाद करीब 1.5 करोड़ रुपये और 30 साल में 5.29 करोड़ रुपए हो जाएगा।