Hindi

7 सुपर स्टॉक्स पर सोमवार को रखें नजर, बन सकते हैं 'गुडलक'

Hindi

1. Tata Power Share

टाटा पावर के नेतृत्व वाली ओडिशा डिस्कॉम ने लोकल कॉन्ट्रैक्टर्स और सप्लायर्स को 11,481 करोड़ के ठेके दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 416.95 रुपए पर बंद हुआ था, सोमवार को इस पर नजर रखें।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. LIC Share

एलआईसी को तमिलनाडु ज्वाइंट कमिश्नर चेन्नई से 105 करोड़ का GST डिमांड और 11 करोड़ रुपए का पेनल्टी ऑर्डर मिला है। 45.5 लाख का इंटरेस्ट भी शामिल है। शुक्रवार को शेयर 1040 पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Suzlon Energy Share

सुजलॉन एनर्जी ने Renom की 51% इक्विटी शेयर कैपिटल हासिल कर ली है। अब रेनोम उसकी सब्सिडियरी है। शुक्रवार को शेयर 74.95 रु पर बंद हुआ। सोमवार को इस शेयर में एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

4. Punjab & Sind Bank Share

पंजाब एंड सिंध बैंक ने शनिवार को अपनी टियर -2 बॉन्ड्स की रेटिंग बरकरार रखी है। जिसका असर सोमवार को शेयर पर पड़ सकता है। 6 सितंबर को शेयर 56.89 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

Image credits: X Twitter
Hindi

5. Mazagon Dock Share

शुक्रवाक को बाजार बंद होने के बाद Mazagon Dock ने बताया कि उसे ONGC से 1486 करोड़ रुपए का पाइपलाइन रिपेयर ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को शेयर 4,403 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: freepik
Hindi

6. JSW Energy Share

JSW Energy ने अपनी सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (Utkal) और (JSWEUL) को 450 करोड़ रुपए तक की कॉर्पोरेट गारंटी दी है। 6 सितंबर को शेयर 709.55 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. HDFC Bank Share

HDFC बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दिया है। नई दरें शनिवार, 7 सितंबर से लागू हो गई हैं। अब ग्राहकों को ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। शुक्रवार को शेयर 1,638.15 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

5 सेक्टर, 12 स्टॉक्स...पोर्टफोलियो में हैं तो समझो लाइफ सेट !

गणेश चतुर्थी पर सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें ताजा भाव

होल्ड कर लें 9 स्टॉक्स...1 साल में लगा सकते हैं पैसों का ढेर

29 साल के लड़के ने लालबाग के राजा को चढ़ाया 20 Kg सोना, जानें कौन