Hindi

होल्ड कर लें 9 स्टॉक्स...1 साल में लगा सकते हैं पैसों का ढेर

Hindi

1. IOCL Share

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने इंडियन ऑयल पर BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 210 रु रखा है। 6 सितंबर को शेयर 2.62% की गिरावट के साथ 176.58 पर बंद हुआ। 1 साल में 95% रिटर्न दिया है

Image credits: Freepik
Hindi

2. BPCL Share

UBS ने BPCL के शेयर पर भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 400 रुपए तय किया है। 6 सितंबर को शेयर का भाव 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर 352.25 रुपए पर था। 1 साल में 100% बढ़ चुका है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

3. RITES Ltd Share

रेलवे PSU राइट्स लिमिटेड ने जानकारी दी है कि यूपी राज्य सेतु निगम लिमिटेड के जारी टेंडर के लिए सबसे कम बोली 60 करोड़ का लगाया है। इस 660.20 रु. के शेयर से अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

4. Trent Share

टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट का शेयर 5 साल में अपने निवेशक 1450% का रिटर्न दे चुकी है। 2014 में ही 139% का मुनाफा बनाया है। सितंबर में ट्रेंट निफ्टी-50 में शामिल हो सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. EIHOTEL Share

ईआईहोटल के शेयर का टारगेट प्राइस एक्सपर्ट्स ने 445 रुपए दिया है और स्टॉपलॉस 367 पर रखने को कहा है। शुक्रवार को शेयर गिरावट के साथ 387.25 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. Greaves Cotton Share

ग्रीव्स कॉटन को लेकर भी कई ब्रोकरेज बुलिश हैं। इस शेयर को 167 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 191 रुपए तय किया है और स्टॉपलॉस 160 रुपए रह सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

7. UTI AMC Share

यूटीआई एएमसी के स्टॉक को कई एक्सपर्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,350 रुपए और स्टॉपलॉस 1,230 रुपए बताया है। शुक्रवार को शेयर 1,292 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

8. Galaxy Surfactants Ltd Share

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स लिमिटेड का एमकैप 10,205 करोड़ है। एक्सपर्ट्स ने शेयर को 'बाय' करने की सलाह दी है। इससे 35.5% तक का मुनाफा मिल सकता है। शुक्रवार को शेयर 3,069.90 पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

9. Star Cement Ltd Share

स्टार सीमेंट लिमिटेड का मार्केट कैप 8,979 करोड़ है। इस शेयर पर बाय की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है। यह 30% तक रिटर्न दे सकता है। शुक्रवार को शेयर 219.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

29 साल के लड़के ने लालबाग के राजा को चढ़ाया 20 Kg सोना, जानें कौन

अभी बेच दें 3 STOCKS...वरना डूब सकता है पैसा, लिस्ट में एक PSU शेयर

Top Losers: भरभराकर ढहे ये 10 शेयर, कहीं आपने तो नहीं खरीद रखे

5 महीने में ही 1400% का जोरदार रिटर्न, अब भी रेस लगा रहा 15 रु का शेयर