शुक्रवार को भी रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर फोकस में है। 6 सितंबर को एक बार फिर सुबह 10 बजे तक यह शेयर करीब 12-14% तक उछल चुका है। इसमें आगे भी तेजी की उम्मीद है।
शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी की 1 डील है। रामा स्टील ने सोलर प्रोजेक्ट्स में स्टील स्ट्रक्चर्स और सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल लिमिटेड से डील की है।
राम स्टील ट्यूब्स के सीईओ रिची बंसल ने बताया कि उनके एबिटा पर पॉजिटिव असर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में RSTL की स्थापना इस सहयोग के लाभ को बताती है, लॉन्ग टर्म फायदा होगा।
कंपनी ने बताया कि वह डिफेंस सेक्टर में आ गई है। नई सब्डियरी कंपनी की शुरुआत हुई है। साल 2023 में एक पर 4 बोनस शेयर दे चुकी है। साल 2024 में एक पर 2 बोनस शेयर दी है।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि उसकी नई कंपनी का नाम Rama Defence Private है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.33% है जो, इसी साल मार्च में 56.7% थी।
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर में सालाना आधार पर 3% से ज्यादा और एक साल में 10% की गिरावट आई है। पिछले 5 महीने में यह शेयर 1400% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।
यह कंपनी स्टील पाइप को बनाने और उसके व्यापार का काम करती है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक,अमेरिका की मिनर्वा वेंचर्स फंड के पास रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के 1.50 करोड़ शेयर हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।