Hindi

5 महीने में ही 1400% का जोरदार रिटर्न, अब भी रेस लगा रहा 15 रु का शेयर

Hindi

Rama Steel Share Price

शुक्रवार को भी रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर फोकस में है। 6 सितंबर को एक बार फिर सुबह 10 बजे तक यह शेयर करीब 12-14% तक उछल चुका है। इसमें आगे भी तेजी की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

रामा स्टील का शेयर क्यों भाग रहा

शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी की 1 डील है। रामा स्टील ने सोलर प्रोजेक्ट्स में स्टील स्ट्रक्चर्स और सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल लिमिटेड से डील की है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

रामा स्टील की डील क्या है

राम स्टील ट्यूब्स के सीईओ रिची बंसल ने बताया कि उनके एबिटा पर पॉजिटिव असर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में RSTL की स्थापना इस सहयोग के लाभ को बताती है, लॉन्ग टर्म फायदा होगा।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

डिफेंस सेक्टर में उतर रही रामा स्टील

कंपनी ने बताया कि वह डिफेंस सेक्टर में आ गई है। नई सब्डियरी कंपनी की शुरुआत हुई है। साल 2023 में एक पर 4 बोनस शेयर दे चुकी है। साल 2024 में एक पर 2 बोनस शेयर दी है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

रामा स्टील की डिफेंस सब्डियरी का नाम

कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि उसकी नई कंपनी का नाम Rama Defence Private है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.33% है जो, इसी साल मार्च में 56.7% थी।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

Rama Steel Share Return

रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर में सालाना आधार पर 3% से ज्यादा और एक साल में 10% की गिरावट आई है। पिछले 5 महीने में यह शेयर 1400% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड क्या काम करती है

यह कंपनी स्टील पाइप को बनाने और उसके व्यापार का काम करती है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक,अमेरिका की मिनर्वा वेंचर्स फंड के पास रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के 1.50 करोड़ शेयर हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

हरतालिका तीज पर सोने के दाम में ठहराव, फटाफट चेक करें आज का भाव

हर दिन 5.5 Cr दान करते हैं शिव नाडार,जानें भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर

देश के इन 8 शहरों में सबसे ज्यादा सैलरी वाली JOB,जानें कहां कितना पैसा

तुरंत उठा लें 6 STOCKS...आने वाला है बड़ा उछाल !