29 साल के लड़के ने लालबाग के राजा को चढ़ाया 20 Kg सोना, जानें कौन
Business News Sep 06 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Wikipedia
Hindi
7 सितंबर को घर-घर विराजेंगे गणपति बप्पा
7 सितंबर को गणपति बप्पा घर-घर विराजेंगे। इस दौरान सबसे ज्यादा धूम मुंबई के लालबाग चा राजा की रहती है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा को भेंट किया 20 किलो सोने का मुकुट
गणेश चतुर्थी से पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने लालबाग के राजा को 20 किलो सोने से बना मुकुट भेंट किया है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
इस मुकुट के की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई
सोने की कीमत फिलहाल 73000 रुपए प्रति 10 ग्राम है। इस हिसाब से इस मुकुट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
गुरुवार को लालबाग चा राजा को पहनाया गया सोने का मुकुट
गुरुवार को लालबाग के राजा की मूर्ति का अनावरण हुआ। इस दौरान अनंत अंबानी द्वारा भेंट किया गया सोने का मुकुट बप्पा को पहनाया गया।
Image credits: Instagram
Hindi
लालबाग के राजा का भक्त है अंबानी परिवार
बता दें कि पूरी अंबानी फैमिली ही लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचती है। अंबानी परिवार पिछले कई सालों से इस मंडल से जुड़ा हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
लालबाग के राजा के विसर्जन में हिस्सा लेती हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी खुद पूरे परिवार के साथ लालबाग के राजा के विसर्जन में हिस्सा लेती हैं। लालबाग के राजा की झलक पाने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी उनके भक्त यहां आते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सनातन धर्म के संस्कारों का पालन करते हैं अनंत अंबानी
बता दें कि अनंत अंबानी खुद भी सनातन धर्म के सभी संस्कारों को मानते हैं। वे अपने परिवार समेत अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में भी शामिल हुए थे।
Image credits: Facebook@V S Devanshi
Hindi
पूरी अंबानी फैमिली की ईश्वर में गहरी आस्था
अनंत अंबानी के मुताबिक, मेरे पापा बप्पा के बड़े भक्त हैं। दादी श्रीनाथजी की और भाई शिव के भक्त हैं। मां नीता अंबानी नवरात्रि में 9 दिन व्रत रखती हैं।