अभी बेच दें 3 STOCKS...वरना डूब सकता है पैसा, लिस्ट में एक PSU शेयर
Business News Sep 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. Vodafone Idea share
ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने वोडाफोन-आइडिया के शेयर को Sell करने की सलाह दी है। यह शेयर 2.5 रुपए पर आ सकता है, क्योंकि कुछ सालों तक कंपनी की फ्री कैश फ्लो निगेटिव रहने वाली है।
Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi
आइडिया के शेयर में क्यों आएगी गिरावट
ब्रोकरेज का कहना है कि 3-4 सालों तक वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर 3% तक गिर सकता है। 2026 में स्पेक्ट्रम-AGR से जुड़ी बड़ी पेमेंट भी शुरू होगी, जिससे कंपनी की परेशानी बढ़ सकती है।
Image credits: Freepik@megafilm
Hindi
2. Indus Towers share
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स गोल्डमैन सैक्स ने इंडस टावर्स के शेयर को भी बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 350 रुपए तय किए हैं। हालांकि, फंडामेंटल्स में सुधार होता नजर आ रहा है।
Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi
क्यों गिरेगा इंडस टावर्स का शेयर
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि वोडाफोन-आइडिया की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट से इंडस टावर्स पर दबाव बना रहेगा, इसकी वजह से इसमें गिरावट आ सकती है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
3. SBI Share
ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने PSU स्टॉक एसबीआई की रेटिंग घटाकर इसे बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि स्टेट बैंक का शेयर घटकर 742 रुपए पर आ सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
एसबीआई शेयर में क्यों आएगी गिरावट
ब्रोकरेज का कहना है कि रिटर्न ऑन एसेट्स पीक पर हैं। आगे इनमें गिरावट आ सकती है। FY25-27 तक बैंक ने ईपीएस में भी 3 से 9 परसेंट की कमी की है, जिससे क्रेडिट लागत बढ़ सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।