Hindi

Gold Silver: हफ्तेभर में 1700 रु टूटी चांदी,जानें कितना सस्ता हुआ सोना

Hindi

पिछले एक हफ्ते में सस्ते हुए सोना-चांदी

पिछले हफ्ते के दौरान सोना-चांदी जैसी महंगी धातुओं के भाव कम हुए हैं। एक हफ्ते में चांदी जहां 1700 रुपए सस्ती हुई तो वहीं, सोने की कीमत में हल्की गिरावट आई है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

83,388 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंची चांदी

31 अगस्त को चांदी जहां 85019 रुपए के लेवल पर थी, वहीं अब ये घटकर 83,388 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गई है। यानी एक हफ्ते में इसके रेट 1681 रुपए कम हुए हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

71,931 रुपए के आसपास है Gold का भाव

सोने की बात करें तो गोल्ड के दाम 31 अगस्त को 71,958 रुपए पर थे, जो कि अब घटकर 71,931 रुपए के आसपास हैं। यानी इसके भाव में बेहद मामूली कमी ही आई है।

Image credits: facebook
Hindi

21 मई को ऑलटाइम हाई पर था सोना

बता दें कि 21 मई, 2024 को सोने के भाव ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए थे। तब गोल्ड 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

29 मई को ऑलटाइम हाई पर थी चांदी

वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 29 मई को अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर थी। तब सिल्वर के दाम 94,280 रुपए किलो तक पहुंच गए थे।

Image credits: iSTOCK
Hindi

8 महीने में 8500 रुपए महंगा हुआ सोना

IBJA के मुताबिक, जनवरी से अब तक यानी पिछले 8 महीने में सोने के भाव में 8,579 रुपए की तेजी आ चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

1 जनवरी को 63000 रुपए पर था Gold

1 जनवरी को सोने की कीमत जहां 63,352 रुपए थी, वहीं अब गोल्ड 71,931 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Image credits: pexel
Hindi

8 महीने में 10,000 रुपए बढ़ी चांदी

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले 8 महने में करीब 10000 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 73,395 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 83,338 रुपए के लेवल पर पहुंच गई है।

Image credits: Our own

90 दिन में मालामाल! मार्केट खुलते ही BUY कर सकते हैं 10 STOCKS

7 सुपर स्टॉक्स पर सोमवार को रखें नजर, बन सकते हैं 'गुडलक'

5 सेक्टर, 12 स्टॉक्स...पोर्टफोलियो में हैं तो समझो लाइफ सेट !

गणेश चतुर्थी पर सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें ताजा भाव