पिछले हफ्ते के दौरान सोना-चांदी जैसी महंगी धातुओं के भाव कम हुए हैं। एक हफ्ते में चांदी जहां 1700 रुपए सस्ती हुई तो वहीं, सोने की कीमत में हल्की गिरावट आई है।
31 अगस्त को चांदी जहां 85019 रुपए के लेवल पर थी, वहीं अब ये घटकर 83,388 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गई है। यानी एक हफ्ते में इसके रेट 1681 रुपए कम हुए हैं।
सोने की बात करें तो गोल्ड के दाम 31 अगस्त को 71,958 रुपए पर थे, जो कि अब घटकर 71,931 रुपए के आसपास हैं। यानी इसके भाव में बेहद मामूली कमी ही आई है।
बता दें कि 21 मई, 2024 को सोने के भाव ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए थे। तब गोल्ड 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था।
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 29 मई को अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर थी। तब सिल्वर के दाम 94,280 रुपए किलो तक पहुंच गए थे।
IBJA के मुताबिक, जनवरी से अब तक यानी पिछले 8 महीने में सोने के भाव में 8,579 रुपए की तेजी आ चुकी है।
1 जनवरी को सोने की कीमत जहां 63,352 रुपए थी, वहीं अब गोल्ड 71,931 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले 8 महने में करीब 10000 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 73,395 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 83,338 रुपए के लेवल पर पहुंच गई है।