Bajaj Housing Finance का आईपीओ निवेश के लिए 9 सितंबर से खुल चुका है। इन्वेस्टर इस आईपीओ में 3 दिन यानी 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट पर अभी से शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। फिलहाल इसका जीएमपी 80% ऊपर यानी 56 रुपए पर है।
अभी के GMP के हिसाब से देखें तो इसका शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 70 रुपए से 56 रुपए प्लस यानी 126 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।
Bajaj Housing Finance आईपीओ के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए के बीच फिक्स किया है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 214 शेयरों का है।
रिटेल निवेशक अगर इसके एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे 14980 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं, इसमें अधिकतम 13 लॉट यानी 2782 शेयरों के लिए 1,94,740 रुपए का निवेश करना होगा।
शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 13 सितंबर को रिफंड आ जाएगा।
जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में इसी दिन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर, 2024 को BSE-NSE पर एक साथ होगी।
आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। वहीं, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी बचा 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है।
इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि 3000 करोड़ रुपये कीमत के शेयर प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।