Hindi

Bajaj Housing Finance IPO: ग्रे मार्केट में अभी से गदर काट रहा आईपीओ

Hindi

9 सितंबर से खुला Bajaj Housing Finance का IPO

Bajaj Housing Finance का आईपीओ निवेश के लिए 9 सितंबर से खुल चुका है। इन्वेस्टर इस आईपीओ में 3 दिन यानी 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना चल रहा Bajaj Housing Finance IPO का GMP

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट पर अभी से शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। फिलहाल इसका जीएमपी 80% ऊपर यानी 56 रुपए पर है।

Image credits: freepik
Hindi

किस प्राइस पर लिस्ट हो सकता है शेयर

अभी के GMP के हिसाब से देखें तो इसका शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 70 रुपए से 56 रुपए प्लस यानी 126 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Bajaj Housing Finance का प्राइस बैंड

Bajaj Housing Finance आईपीओ के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए के बीच फिक्स किया है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 214 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

अधिकतम कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली

रिटेल निवेशक अगर इसके एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे 14980 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं, इसमें अधिकतम 13 लॉट यानी 2782 शेयरों के लिए 1,94,740 रुपए का निवेश करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

Bajaj Housing Finance में कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 13 सितंबर को रिफंड आ जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगी Bajaj Housing Finance आईपीओ की लिस्टिंग

जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में इसी दिन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर, 2024 को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

Image credits: freepik
Hindi

किस कैटेगरी में कितना हिस्सा रिजर्व

आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। वहीं, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी बचा 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है।

Image credits: Getty
Hindi

आईपीओ के तहत 6560 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि 3000 करोड़ रुपये कीमत के शेयर प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

Image credits: Getty

Kross Limited: छुपा रुस्तम तो नहीं क्रॉस लिमिटेड का IPO, जानिए डिटेल्स

Bajaj Housing Finance IPO खरीदें या नहीं?

Gold Price Today : सोना सस्ता, जानें आपके शहर में आज गोल्ड का रेट

30 साल में आपके पास होंगे 5 Cr, जानें इसके लिए कितने की SIP जरूरी