गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को बंपर मुनाफा करा दिया है। वोलेटाइल मार्केट पिछले हफ्ते आए आईपीओ के बाद शेयर 42% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर सोमवार को 42% यानी 221 रुपए प्रीमियम के साथ 750 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 503-529 रुपए था और एक लॉट में 28 शेयर थे।
इस आईपीओ को लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,812 रुपए लगाने पड़े थे। आईपीओ लिस्ट होने के बाद एक लॉट की वैल्यू 21,000 रुपए हो गई है। मतलब हर लॉट पर 6,188 रु. का मुनाफा।
167.93 करोड़ का IPO 2 सितंबर को खुला और 4 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहा। 135.34 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू किए गए थे, OFS के तहत 32.59 करोड़ के शेयर सेल के लिए थे।
IPO, QIB कैटेगरी में 232.54 गुना, NII कैटेगरी में 414.62 गुना, रिटेल कैटेगरी में 91.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। एम्पलॉई कैटेगरी में 258.95 गुना और ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 201.41 गुना रहा।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है। इस साल अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा सस्क्राइब होने वाला आईपीओ है।
2009 में कंपनी बनी। डिस्क एंड स्ट्रिप स्प्रिंग, कॉयल एंड स्पाइरल स्प्रिंग-स्पेशल फास्टनिंग सॉल्सूशंस जैसे प्रिसिजन कंपोनेंट्स बनाती है। भारत के अलावा विदेशों में भी इसका कारोबार है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।