Hindi

Gala Precision Engineering Share Price : चल गया गाला प्रिसिजन का जादू

Hindi

Gala Precision Engineering IPO की लिस्टिंग

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को बंपर मुनाफा करा दिया है। वोलेटाइल मार्केट पिछले हफ्ते आए आईपीओ के बाद शेयर 42% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

निवेशकों को कितना प्रॉफिट

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर सोमवार को 42% यानी 221 रुपए प्रीमियम के साथ 750 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 503-529 रुपए था और एक लॉट में 28 शेयर थे।

Image credits: Getty
Hindi

कितना बढ़ा Gala Precision का पैसा

इस आईपीओ को लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,812 रुपए लगाने पड़े थे। आईपीओ लिस्ट होने के बाद एक लॉट की वैल्यू 21,000 रुपए हो गई है। मतलब हर लॉट पर 6,188 रु. का मुनाफा।

Image credits: Getty
Hindi

Gala Precision IPO डिटेल्स

167.93 करोड़ का IPO 2 सितंबर को खुला और 4 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहा। 135.34 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू किए गए थे, OFS के तहत 32.59 करोड़ के शेयर सेल के लिए थे।

Image credits: Getty
Hindi

Gala Precision IPO कितना सस्क्राइब

IPO, QIB कैटेगरी में 232.54 गुना, NII कैटेगरी में 414.62 गुना, रिटेल कैटेगरी में 91.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। एम्पलॉई कैटेगरी में 258.95 गुना और ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 201.41 गुना रहा।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरा सबसे ज्यादा सस्क्राइब होने वाला IPO

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है। इस साल अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा सस्क्राइब होने वाला आईपीओ है।

Image credits: Freepik
Hindi

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का काम

2009 में कंपनी बनी। डिस्क एंड स्ट्रिप स्प्रिंग, कॉयल एंड स्पाइरल स्प्रिंग-स्पेशल फास्टनिंग सॉल्सूशंस जैसे प्रिसिजन कंपोनेंट्स बनाती है। भारत के अलावा विदेशों में भी इसका कारोबार है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Bajaj Housing Finance IPO: ग्रे मार्केट में अभी से गदर काट रहा आईपीओ

Kross Limited: छुपा रुस्तम तो नहीं क्रॉस लिमिटेड का IPO, जानिए डिटेल्स

Bajaj Housing Finance IPO खरीदें या नहीं?

Gold Price Today : सोना सस्ता, जानें आपके शहर में आज गोल्ड का रेट