जून महीने में 5 रविवार पड़ रहे हैं। वीकली ऑफ के चलते 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून और 30 जून को बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
जून 2024 में दूसरे और चौथे शनिवार को कामकाज नहीं होगा। 8 जून को सेकेंड सैटरडे और 22 जून को चौथा शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे।
जून में 15 तारीख को रज संक्रांति होने से भुवनेश्वर और आईजोल में बैंक बंद रहेंगे।
17 जून, 2024 को बकरीद (ईद-उल-अजहा) के अवसर पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन कामकाज नहीं होगा।
करीद यानी ईद-उल-अजहा होने से जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में 18 जून को कोई कामकाज नहीं होगा।
बैंकों की छुट्टियों के बावजूद पूरे महीने ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम कर सकते हैं। एटीएम और अन्य लेनदेन भी जारी करेंगे। इन सुविधाओं पर बैंक हॉलीडे का असर नहीं होगा।
जून 2024 में स्टॉक मार्केट में 11 दिन कारोबार नहीं होगा। 10 दिन शनिवार-रविवार होने से शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं, 17 मई को बकरीद पर मार्केट में कारोबार नहीं होगा।