Hindi

जून में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, शेयर बाजार, देखें छुट्टियों की List

Hindi

5 रविवार की छुट्टियां

जून महीने में 5 रविवार पड़ रहे हैं। वीकली ऑफ के चलते 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून और 30 जून को बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

Image credits: freepik
Hindi

2 शनिवार को बंद रहेंगे बैंक

जून 2024 में दूसरे और चौथे शनिवार को कामकाज नहीं होगा। 8 जून को सेकेंड सैटरडे और 22 जून को चौथा शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

15 जून

जून में 15 तारीख को रज संक्रांति होने से भुवनेश्वर और आईजोल में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

17 जून

17 जून, 2024 को बकरीद (ईद-उल-अजहा) के अवसर पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन कामकाज नहीं होगा।

Image credits: freepik
Hindi

18 जून

करीद यानी ईद-उल-अजहा होने से जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में 18 जून को कोई कामकाज नहीं होगा।

Image credits: freepik
Hindi

छुट्टी के दिन कैसे होगा बैंक का काम

बैंकों की छुट्टियों के बावजूद पूरे महीने ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम कर सकते हैं। एटीएम और अन्य लेनदेन भी जारी करेंगे। इन सुविधाओं पर बैंक हॉलीडे का असर नहीं होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

जून में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

जून 2024 में स्टॉक मार्केट में 11 दिन कारोबार नहीं होगा। 10 दिन शनिवार-रविवार होने से शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं, 17 मई को बकरीद पर मार्केट में कारोबार नहीं होगा।

Image credits: freepik

जानें कहां-कहां से पैसा कमाती हैं हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा?

500 रुपए कमाने वाला क्रिकेटर आज 91 Cr का मालिक, वाइफ को लेकर चर्चा में

KKR vs SRH का महामुकाबला : जानें किस टीम के मालिक ज्यादा अमीर

Petrol-Diesel : जानें देश में कहां क्या रेट बिक रहा पेट्रोल-डीजल