Hindi

Bank Holidays: नवंबर में छुट्टियों की बौछार, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

Hindi

1 नवंबर (शनिवार)

इस दिन कर्नाटक और उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे। कन्नड़ राज्योत्सव कर्नाटक का स्थापना दिवस है, जबकि इगास-बगवाल उत्तराखंड में देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है।

Image credits: Gemini
Hindi

2 नवंबर (रविवार)

हर रविवार की तरह इस दिन भी साप्ताहिक अवकाश पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। ATM और ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी।

Image credits: Gemini
Hindi

5 नवंबर (बुधवार)

गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पर पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, दिल्ली, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत करीब 20 राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: Gemini
Hindi

6 नवंबर (गुरुवार)

मेघालय में जनजातीय संस्कृति और कृषि परंपरा के प्रतीक नोंगकरेम डांस फेस्टिवल पर सभी बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

7 नवंबर (शुक्रवार)

मेघालय में लगातार दूसरे दिन वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जो सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन बैंकिंग काम नहीं होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

8 नवंबर (शनिवार)

कर्नाटक में संत कवि कनकदास की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे। यह दूसरा शनिवार भी है, इसलिए देशभर में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

9 नवंबर (रविवार)

रविवार की छुट्टी होने से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

11 नवंबर (मंगलवार)

सिक्किम में ल्हाबाब दुचेन (Lhabab Duchen) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

16 नवंबर (रविवार)

साप्ताहिक अवकाश होने से पूरे देश में बैंक हॉलीडे रहेगा। ATM और डिजिटल पेमेंट सर्विस सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।

Image credits: freepik
Hindi

22 नवंबर (शनिवार)

हर महीने के चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसलिए वीकेंड पर अपना बैंकिंग काम पहले निपटा लें।

Image credits: freepik
Hindi

23 नवंबर (रविवार)

रविवार की रेगुलर छुट्टी होने से सभी बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

30 नवंबर (रविवार)

रविवार को वीकली ऑफ होने से बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ऑनलाइन बैंकिंग से होगा काम

बैंक की छुट्टियों के दौरान भी आप ATM से कैश निकाल सकते हैं, PhonePe, GPay, Paytm से पैसे भेज सकते हैं और नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से बिल पेमेंट या ट्रांसफर कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

किस कंपनी की वैल्यू भारत की GDP से भी ज्यादा, जानें टॉप-10 के नाम

31 अक्टूबर निवेशकों के लिए जैकपॉट! पैसा बरसा सकते हैं ये 10 स्टॉक्स

घर बैठे फ्रीलांसिंग से ₹1 लाख महीना, सिर्फ ये 7 स्किल सीखिए

एक से ज्यादा लोन से हैं परेशान? जानें कर्ज से छुटकारा पाने के 10 उपाय