₹23 का प्रॉफिट हर 1 स्टॉक पर, लिस्टिंग पर तो लॉटरी लगना तय!
Business News May 23 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:ChatGpt
Hindi
सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन किस कैटेगरी में?
Belrise Industries के आईपीओ को अब तक सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन QIB कैटेगरी में 56.42 गुना मिला है। NII कैटेगरी में 37.83 गुना और रिटेल में इश्यू को 3.90 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
Image credits: freepik
Hindi
IPO के जरिये 2150 करोड़ मूल्य के 23.88 करोड़ शेयर होंगे जारी
Belrise Industries के आईपीओ का साइज 2150 करोड़ रुपए है। इसके तहत कंपनी 23,88,88,888 फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस IPO में कोई भी शेयर OFS के तहत नहीं बेचा जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
कितना चल रहा बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ का GMP
Investorgain के मुताबिक, 23 मई की शाम 3 बजे तक Belrise Industries के शेयर ग्रे मार्केट में 23 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।
Image credits: freepik
Hindi
किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग?
यानी इश्यू का GMP अपने अपर प्राइस बैंड से 25.56% प्रीमियम पर है। इस हिसाब से इसके शेयर अपर प्राइस बैंड 90 से 23 रुपए प्लस यानी 113 के आसपास लिस्ट हो सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
1 लॉट के लिए मिनिमम कितना इन्वेस्टमेंट
Belrise Industries के आईपीओ का लॉट साइज 166 शेयर का है। वहीं, इसका प्राइस बैंड 85-90 रुपए है। इसके 1 लॉट के लिए मिनिमम 14940 रुपए की बोली लगानी होगी।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगा शेयरों का Allotment
Belrise Industries के IPO में अलॉटमेंट 26 मई को होगा। सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 27 मई को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें रिफंड मिल जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगी Belrise Industries के शेयरों की लिस्टिंग
Belrise Industries के शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ मंगलवार 27 मई को होगी।
Image credits: freepik
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।