RED ALERT! रेलवे का मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका रिस्क बॉम्ब? SELL करो वरना
Business News May 23 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
रेलवे स्टॉक में आएगी जोरदार गिरावट
RVNL (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयर को लेकर बड़ी चेतावनी सामने आई है। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने 47% गिरावट का अलर्ट दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
RVNL: शेयर चढ़ा लेकिन रिस्क बढ़ा
RVNL का शेयर शुक्रवार, 23 मई को 400 रुपए की रेंज में है। जुलाई 2024 में इसने 647 रुपए का ऑल टाइम हाई लगाया था और अप्रैल में 295 रुपए तक गिरा।
Image credits: Getty
Hindi
RVNL Share Price Target
निचले स्तर से RVNL शेयर करीब 37% रिकवर हो चुका है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने इस पर 'SELL' रेटिंग देते हुए टारगेट 216 रु कर दिया है, जो करंट प्राइस से 47% कम है।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
Q4 के नतीजों ने बिगाड़ा खेल
RVNL का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% गिरा, जो ब्रोकरेज के अनुमान से 17% कम रहा। EBITDA 15%, Net Profit 22%, Revenue 9%, Profit 19% गिरा। Margin 6.8% से 6.1% पर आ गया है।
Image credits: Freepik
Hindi
RVNL का प्रॉफिट क्यों गिरा
ब्रोकरेज के मुताबिक, नेट प्रॉफिट में गिरावट की कई वजहें हैं। इनमें ज्यादा डिप्रिसिएशन, कम 'Other Income', पहली छमाही में चुनाव-मॉनसून असर, दूसरी छमाही में फंड रिलीज देरी शामिल है।
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
FY26 के लिए RVNL का प्लान
कंपनी ने FY26 के लिए 10-11% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान दिया है। FY25 में ₹970 बिलियन का ऑर्डर बुक है, जो काफी स्ट्रॉन्ग है। FY26 में ₹170-180 बिलियन के नए ऑर्डर गाइडेंस दिया गया है
Image credits: Freepik@Verso
Hindi
RVNL का इंटरनेशनल प्लान
RVNL भारत से बाहर भी पैर जमाने की तैयारी में है। फ्यूचर प्रोजेक्ट्स का 40-45% हिस्सा ओवरसीज मार्केट से लाने की प्लानिंग है। कंपनी मेट्रो ऑपरेशन्स जैसे नए सेगमेंट में भी उतर रही है
Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi
डिस्क्लेमर
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।