Hindi

Next Multibagger? लखपति-करोड़पति बना सकता है ये डिफेंस स्टॉक

Hindi

डिफेंस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश

BEL (Bharat Electronics Ltd) अब डिफेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा चर्चा में है। ब्रोकरेज हाउसेस UBS और JP Morgan ने इस शेयर को 'BUY' करने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

BEL Share Price

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 मई को तेजी में नजर आ रहा है। सुबह 10 बजे तक 385 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

BEL Ltd: पाइपलाइन में 2.4 लाख करोड़ के ऑर्डर

2025–2028 के बीच BEL की ऑर्डर बुक में बूम आने वाला है। 'आकाश' से लेकर 'शिल्का; तक हर सिस्टम का कमाल दिखेगा। UBS के मुताबिक, मार्केट अभी BEL की ग्रोथ समझ नहीं पाया है।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

BEL बना डिफेंस सेक्टर की टॉप पिक

मार्केट एनालिस्ट्स ने BEL को टॉप स्पॉट दिया है। FY25 में BEL को 27,000 करोड़ के ऑर्डर्स की उम्मीद है और क्विक रिएक्शन मिसाइल ऑर्डर मिला तो 30,000 करोड़ तक पहुंच सकता है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

BEL Share: खरीदें या नहीं

मजबूत ऑर्डर बुक और देश की डिफेंस ग्रोथ को देखते हुए 29 में से 25 एनालिस्ट्स ने इस शेयर पर BUY रेटिंग दी है। सिर्फ 2 ब्रोकरेज हाउसेस ने SELL करने को कहा है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

BEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म UBS ने अब तक का सबसे हाई टारगेट शेयर पर दिया है। इसकी रेटिंग 'न्यूट्रल' से 'BUY' में अपग्रेड कर टारगेट 450 रुपए कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने 445 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda

फ्यूचर का Dark Horse: ₹200 से सस्ता स्टॉक चुपचाप छापेगा पैसा?

सुबह-सुबह जेब पर अटैक: सोना महंगा, ज्वैलरी लेने से पहले देखें ताजा रेट

टंकी फुल कराओ और पैसे बचाओ: इन शहरों में सबसे सस्ता है पेट्रोल-डीजल

पैसे पेड़ पर नहीं शेयर पर उगते हैं! ₹77 वाला Stock पहुंचा 2756 के पार