यह कंपनी मेटल कंपोनेंट बनाती है और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को सप्लाई करती है। इसके अलावा डिफेंस, मरीन, टेलिकॉम जैसे सेक्टर्स में भी मौजूद है। इसका मार्केट कैप 460 करोड़ रुपए है।
OBSC हाई-प्रेसिजन प्रोडक्ट्स बनाती है। इनमें पिस्टन रॉड, वाटर इंजेक्टर, सेंसर बॉस, फास्टनर, जो ऑटो, डिफेंस और टेलिकॉम में काम आते हैं।
कंपनी का 91% रेवेन्यू ऑटो सेक्टर से आया। लेकिन डिफेंस और मरीन में भी मौजूदगी बढ़ रही है। कंपनी ने FY25 में ऑल-टाइम हाई इनकम, प्रॉफिट और ऑर्डर बुक हासिल किया है।
इनकम: ₹145.2 Cr (+25.1%)
EBITDA: ₹27.8 Cr (+27.3%)
प्रॉफिट: ₹16.76 Cr (+37.2%)
मार्जिन: 11.54%
कैश फ्लो: ₹8.85 Cr
डेट-इक्विटी: सिर्फ 0.26x, जो पहले 1.38x थी
कंपनी के पास 722 करोड़ का ऑर्डर बुक है। सिर्फ पिछले 6 महीने में 230 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है। अगले 5 साल का काम पहले से फिक्स है।
कंपनी को पहले डिफेंस से सिर्फ 1.6% रेवेन्यू आता था, अब 3.9% तक पहुंच गया।कंपनी ने एयरोस्पेस डिवीजन भी शुरू किया है। IPO से मिले 20 करोड़ रुपए अब तक खर्च नहीं हुए। कर्ज कम हो गया है
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने OBSC Perfection का टारगेट प्राइस 360 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव 188.35 रुपए से करीब 90% ज्यादा है। इस तरह शेयर जबरदस्त रिटर्न दे सकता है।
कंपनी के IPO का प्राइस 100 रुपए था। इसकी लिस्टिंग प्राइस 110 रुपए थी, जो ऑल टाइम लो है। जनवरी 2025 में शेयर ने अपना हाई 265 रुपए का बनाया था, जहां से काफी करेक्ट हो चुका है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।