Hindi

हर 1 शेयर पर ₹40 का प्रॉफिट, लिस्टिंग से पहले ही गदर काट रहा ये Stock

Hindi

तीसरे दिन कुल कितना सब्सक्राइब हुआ Borana Weaves का IPO

Borana Weaves का आईपीओ आखिरी दिन यानी 22 मई को शाम साढ़े 7 बजे तक कुल 147.85 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

सबसे ज्यादा बोलियां किस कैटेगरी में मिलीं

Borana Weaves के IPO को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन NII कैटेगरी में मिला और ये 237.41 गुना भराया। रिटेल कैटेगरी में 200.50 गुना और QIB कैटेगरी में 85.53 गुना बोलियां मिलीं।

Image credits: freepik
Hindi

कितना चल रहा Borana Weaves IPO का GMP

Investorgain के मुताबिक, 22 मई को शाम 7 बजे तक Borana Weaves के शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।

Image credits: iStock
Hindi

लिस्टिंग से पहले 18.52% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर

Borana Weaves के शेयर लिस्टिंग से पहले 18.52% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 216 से 40 रुपए प्लस यानी 256 के आसपास लिस्ट हो सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बोराना वीव्स का प्राइस बैंड कितना

बोराना वीव्स का प्राइस बैंड 205 से 216 रुपए के बीच है। वहीं, लॉट साइज 69 शेयरों का है। मिनिमम एक लॉट के लिए 14904 रुपए जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,752 रुपए की बोली लगानी थी।

Image credits: freepik
Hindi

144.89 करोड़ है IPO का साइज

Borana Weaves IPO के तहत कुल 144.89 करोड़ मूल्य के 67,08,000 फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं। इसमें एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत नहीं बेचा जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

Borana Weaves के शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Borana Weaves के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 23 मई से शुरू होगा। 26 मई तक रिफंड भेज दिया जाएगा और इसी दिन डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर 27 मई को होगी।

Image credits: freepik

ना जादू, ना टोना...₹2 के शेयर ने बस 5 साल में लगाया पैसों का अंबार

12 दिन की छुट्टी : जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अभी देख लें लिस्ट

जितनी Infosys के शेयर की कीमत, उतना तो 2 दिन में टूट गया ये Stock

16 घंटे की ट्रेन छोड़ो,इंदौर से उड़कर पहुंचें पुणे वो भी रेल किराए में