Hindi

16 घंटे की ट्रेन छोड़ो,इंदौर से उड़कर पहुंचें पुणे वो भी रेल किराए में

Hindi

इंदौर से पुणे की फ्लाइट सिर्फ 4049 रुपए में

goibibo की वेबसाइट के मुताबिक 28,29 और 30 मई को Air India Express एयलाइंस इंदौर से पुणे के लिए इकोनॉमी क्लास का टिकट महज 4049 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

27 और 29 मई को IndiGo की फ्लाइट महज 4199 रुपए में

इसके अलावा 27 और 29 मई को Indigo की फ्लाइट सुबह 10.50 पर इंदौर एयरपोर्ट से टेकऑफ कर दोपहर सवा 12 बजे पुणे लैंड करेगी। इसका वन साइड का इकोनॉमी क्लास का किराया 4199 रुपए है।

Image credits: X-IndiGo
Hindi

28 मई को को Indigo की Flight का किराया 4199 रुपए

वहीं, 28 मई को Indigo की Flight रात 9.55 पर इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और रात सवा 11 बजे पुणे पहुंचेगी। इसका एक तरफ का इकोनॉमी क्लास का किराया 4199 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

29 मई को Indigo की फ्लाइट 4296 रुपए में

29 मई को Indigo की फ्लाइट रात 9.55 पर इंदौर एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रात सवा 11 बजे पुणे पहुंचेगी। हालांकि, इसका एक तरफ का किराया 4296 रुपए है।

Image credits: X-IndiGo
Hindi

ट्रेन में इंदौर से पुणे का किराया 3300 रुपए

अगर आप ट्रेन द्वारा इंदौर से पुणे का सफर करते हैं तो इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में फर्स्ट AC का किराया करीब 3300 रुपए है। वहीं, सेकेंड एसी में आपके 2000 रुपए खर्च होंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेन में खर्च होंगे 16-17 घंटे, प्लेन से सिर्फ डेढ़ घंटे

ट्रेन में इंदौर से पुणे का सफर पूरा करने में 16 से 17 घंटे लगेंगे। वहीं, प्लेन से आप ये सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा कर लेंगे। यानी आपके 15 घंटो की सीधे बचत होगी।

Image credits: Instagram

फ्लाइट में कितना Shampoo, Oil, Perfume ले जा सकते हैं?

1 झटके में 66% टूटा ये Stock, इन 10 शेयरों ने भी लगाई लंका

9% उछल गोली की स्पीड से दौड़ा डिफेंस शेयर, ये 10 Stock भी बने रॉकेट

कमाई का पावरहाउस: सस्ते में मिल रहा है करोड़ों बनाने वाला PSU STOCK