PFC देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। इसका लोन बुक 5.43 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। ये कंपनी भारत के पावर प्रोजेक्ट्स को पैसा देती है।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
PFC को Q4 में शानदार मुनाफा
मार्च तिमाही में कंपनी ने 8,358 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 11% ज़्यादा है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 41% उछलकर ₹12681 करोड़ हो गया है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
PFC Share Price
गुरुवार, 22 मई की सुबह 11.30 बजे तक Power Finance Corporation Ltd का शेयर 1.76% गिरकर 405.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi
PFC Share Price Taregt
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने Q4 रिजल्ट के बाद PFC शेयर को 'Outperform' की रेटिंग देते हुए 660 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं Bernstein ने 525 रुपए का टारगेट दिया है।
Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi
PFC Share High/Low
PFC शेयर ने जुलाई 2024 में 580 रुपए का हाई बनाया था और फरवरी में गिरकर 357 तक जा पहुंचा था। अब इसमें 12-14% तक की रिकवरी हो चुकी है। मतलब गिरावट में खरीदने वाले फायदे में हैं।
Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi
PFC Ltd में किसकी कितनी हिस्सेदारी
पीएफसी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 55.99% है। इसके अलावा FII/FPI के पास 18.84% और म्यूचुअल फंड्स के पास 10.84% है।
Image credits: Freepik@KSerg
Hindi
PFC Share: HOLD, BUY या SELL क्या करें
मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, PFC की ग्रोथ, बैलेंस शीट और डिविडेंड रिकॉर्ड के हिसाब से ये लॉन्ग टर्म स्टॉक है। अगर पास है, तो होल्ड करें, नहीं तो गिरावट में धीरे-धीरे ले सकते हैं।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
डिस्क्लेमर
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।