Hindi

हर घंटे 68 CR कमाने वाला शादी में हर 1 मेहमान पर खर्च करेगा इतने रुपए

Hindi

जेफ बेजोस की शादी में आएंगे 200 VVIP गेस्ट

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस अगले महीने यानी जून 2025 में शादी करने वाले हैं। उनकी शादी बेहद आलीशान होगी, जिसमें करीब 200 VVIP गेस्ट शिरकत करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हर एक मेहमान पर खर्च होंगे 42.50 लाख रुपए

इन हाई-प्रोफाइल गेस्ट के स्वागत के लिए जेफ बेजोस जमकर पैसा बहानेवाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में आने वाले हर एक मेहमान पर 50 हजार डॉलर (42.50 लाख रुपए) खर्च किए जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हर घंटे कितना कमाते हैं Jeff Bezos

रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस ने 2024 में हर घंटे करीब 8 मिलियन डॉलर कमाए। यानी उनके हर एक घंटे की कमाई 68 करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

कब होगी जेफ बेजोस की शादी

बता दें कि जेफ बेजोस की शादी 24 से 26 जून के बीच होगी। एक अनुमान के मुताबिक, उनकी इस शादी में करीब 10 मिलियन डॉलर (85 करोड़ रुपये) खर्च होने का अनुमान है।

Image credits: Getty
Hindi

जेफ बेजोस की शादी में आएंगे ये मेहमान

जेफ बेजोस की शादी में इवांका ट्रंप, किम कार्दशियां, कैटी पैरी, ओप्रा विन्फ्रे, बिल गेट्स, मिरांडा केर, क्रिस जेनर, ऑरलैंडो ब्लूम और जेरेड कुशनर जैसे सेलेब्रिटी शामिल होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है Jeff Bezos की नेटवर्थ

forbes की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर हैं। फिलहाल उनकी नेटवर्थ 218 अरब डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

मुकेश अंबानी से दोगुने अमीर हैं Jeff Bezos

वहीं, भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 107 अरब डॉलर है। यानी जेफ बेजोस अंबानी से दोगुने अमीर हैं।

Image credits: Getty

3 LAKH के 1 करोड़ बनाने वाला शेयर! 9 महीने में लगाया पैसों का झाड़

मोटी कमाई का एक और मौका, खुलते ही पैसा बरसाने को तैयार ये Stock

Multibagger Alert: ₹14 का पेपर स्टॉक कागज नहीं, पैसा छाप रहा है

1st AC से सस्ती फ्लाइट..पुणे से बनारस अब 33 नहीं सिर्फ 2 घंटे में