Hindi

9 महीने में करोड़पति बनाने वाला शेयर

सिगरेट और खैनी से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ELITECON INTERNATIONAL के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशक सिर्फ 9 महीने में करोड़पति बने हैं।

Hindi

1987 में हुई थी ELITECON कंपनी की शुरुआत

एलीटकॉन इंटरनेशनल का नाम पहले काशीराम जैन एंड कंपनी था। इस कंपनी की शुरुआत 1987 में हुई थी। ये कंपनी फिलहाल सिगरेट, स्मोकिंग मिक्सर और तंबाकू इंडस्ट्री से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

9 महीने पहले महज 11 रुपए थी शेयर की कीमत

26 अगस्त, 2024 को ELITECON INTERNATIONAL के शेयर की कीमत महज 11 रुपए थी। वहीं, 21 मई 2025 को इसके स्टॉक की कीमत 366.95 रुपए है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

3 लाख रुपए का निवेश बना 1 करोड़ रुपए

किसी ने 9 महीने पहले अगर इस शेयर में 3 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 27,272 शेयर मिले होंगे। वहीं आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

9 महीने में 3300% से ज्यादा रिटर्न

ELITECON INTERNATIONAL के स्टॉक ने पिछले 9 महीने में निवेशकों को 3300 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यही वजह है कि इन्वेस्टर इसे रियल मल्टीबैगर कहते हैं।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

ELITECON का 52 वीक हाइएस्ट लेवल

ELITECON INTERNATIONAL शेयर का 52 वीक लो लेवल 11.02 रुपए है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 402.30 रुपए है। स्टॉक अब अपने हाइएस्ट लेवल के काफी नजदीक है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

5865 करोड़ पहुंचा कंपनी का मार्केट कैप

फिलहाल इलीटकॉन इंटरनेशनल कंपनी का मार्केट कैप 5865 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके हर एक शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: Getty

मोटी कमाई का एक और मौका, खुलते ही पैसा बरसाने को तैयार ये Stock

Multibagger Alert: ₹14 का पेपर स्टॉक कागज नहीं, पैसा छाप रहा है

1st AC से सस्ती फ्लाइट..पुणे से बनारस अब 33 नहीं सिर्फ 2 घंटे में

मल्टीबैगर नहीं, मनीबैगर स्टॉक : 30 दिन में हर शेयर पर ₹550 का फायदा