बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज का शेयर एक साल में 467% तक उछल चुका है। सिर्फ 13.87 रुपए वाला शेयर अब 78.70 रुपए पर पहुंचा है। यानी समय पर दांव लगाने वालों का पैसा 5 गुना बढ़ गया है।
अगर किसी निवेशक ने मई 2024 में बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज के शेयर में 1 लाख रुपए लगा दिए होते, तो आज आपके पास 5.67 लाख रुपए होते।
23 दिसंबर 2022 को बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज का स्टॉक महज 8.38 रुपए का था,जो बुधवार 21 मई 2025 को 70 रुपए से ज्यादा बढ़कर 839% रिटर्न दे चुका है। लॉन्ग टर्म वालों के लिए जैकपॉट बना है
2025 की शुरुआत से अब तक बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज के शेयर में सिर्फ 1.68% की तेजी आई है। यानी जो उछाल आया था, वो पहले ही आ चुका था।
20 मई को बाणगंगा के शेयर में 3.44% की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन अगले ही दिन 21 मई को इसमें तेजी देखने को मिली। 5 दिनों में स्टॉक ने 1.10% की रिकवरी भी दिखाई है।
मार्च 2025 की तिमाही में Banaganga Paper Industries ने 1 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि पिछली बार सिर्फ 1 लाख रुपए का था। यानी 9900% का जंप आया है।
Banaganga Paper Industries की तिमाही बिक्री 20.49 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 18,527% ज्यादा है। सालाना बिक्री भी 58.10 करोड़ पहुंच चुकी है, जो पहले ₹39 लाख थी।
बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज क्राफ्ट पेपर और स्टेशनरी बनाती है, जिसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स, फ्रूट पैकिंग, फूड इंडस्ट्री से लेकर इंडस्ट्रियल यूज तक में होता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।