Hindi

मल्टीबैगर नहीं, मनीबैगर स्टॉक : 30 दिन में हर शेयर पर ₹550 का फायदा

Hindi

केमिकल स्टॉक में ब्रेकआउट

केमिकल स्टॉक BASF के शेयर ने 4,065 से लेकर 4,850 रुपए के रेंज को मजबूती से पार कर लिया है। ये वही जोन था, जहां शेयर अटका हुआ था, लेकिन अब इसने दमदार ब्रेकआउट दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

BASF Share Price

बुधवार 21 मई को शेयर में दोपहर 12 बजे तक 2% से ज्यादा टूटकर 5,180 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

ब्रेकअवे गैप तेजी का खुला दरवाजा

इस ब्रेकआउट को 'ब्रेकअवे गैप' कहा जाता है। जब कोई शेयर अचानक ऊंची छलांग लगाता है और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी तेजी से बढ़ता है। यही शेयर के साथ हुआ और इसके लिए भरोसा और बढ़ गया।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

BASF Share : टेक्निकल चार्ट

BASF इंडिया के शेयर ने अब बोलिंजर बैंड का ऊपरी लेवल पार कर लिया है। साथ ही, RSI 50 से ऊपर बना हुआ है, जो दिखाता है कि बाजार में खरीदारी का दबाव मजबूत है। ये तेजी टिकने वाली है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

BASF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने इस केमिकल स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। अपनी रिपोर्ट में 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 5,730 रुपए और दूसरा टारगेट 5,885 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

BASF Share Price Stoploss

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटी ने इस शेयर पर स्टॉपलस 4,785 रुपए बताया है। रिपोर्ट में सलाह है कि इससे नीचे जाने पर तुरंत पोजिशन से बाहर निकल जाएं, वरना नुकसान हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

निवेश करें या नहीं

मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, BASF India शेयर अभी तकनीकी तौर पर मजबूत है। सही लेवल पर एंट्री और स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड किया जाए, तो अगले कुछ हफ्तों में शानदार रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin

7% उछल रॉकेट बना टायर Stock, इन 10 शेयर ने भी कराई दे दनादन कमाई

1 KM एक्सप्रेस-वे बनाने में कितना आता है खर्च? बजट उड़ा देगा होश

15 दिन, 5 स्टॉक्स...और 'मिनी करोड़पति' बन सकते हैं आप

शॉपिंग का मुहूर्त आ गया? Delhi से Varanasi तक सोना आज ₹500 सस्ता