1st AC से सस्ती फ्लाइट..पुणे से बनारस अब 33 नहीं सिर्फ 2 घंटे में
Business News May 21 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:unsplush
Hindi
पुणे से बनारस की Flight सिर्फ 4799 रुपए में
Goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, पुणे से बनारस के लिए IndiGo एयरलाइंस महज 4799 रुपए में इकोनॉमी क्लास की टिकट ऑफर कर रही है।
Image credits: X-IndiGo
Hindi
कब से कब तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
IndiGo की ये उड़ान 1 से 31 जुलाई के बीच है। सिर्फ 5 और 18 जुलाई को ये उड़ान नहीं रहेगी। पुणे से ये फ्लाइट रात 11.40 बजे टेकऑफ करेगी और देर रात 1.40 पर वाराणसी एयरपोर्ट लैंड करेगी।
Image credits: X-IndiGo
Hindi
5 और 18 जुलाई को किराया 5225 रुपए
5 और 18 जुलाई को Indigo की फ्लाइट व्हाया हैदराबाद है, जिसका किराया 5225 रुपए है। इसे साढ़े 5 घंटे लगेंगे। ये उड़ान सुबह 8.40 पर पुणे से टेकऑफ कर दोपहर 2.10 बजे बनारस पहुंचेगी।
Image credits: social media
Hindi
पुणे से बनारस ट्रेन के फर्स्ट AC का किराया 4935 रुपए
अगर आप ट्रेन द्वारा पुणे से वाराणसी का सफर करते हैं तो बेंगलुरू-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन के फर्स्ट एसी का किराया 4935 रुपए है। वहीं, सेकेंड एसी में आपको 3100 रुपए खर्च करने होंगे।
Image credits: unsplush
Hindi
दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकेंड AC में खर्च होंगे 3000 रुपए
इसके अलावा दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकेंड एसी का किराया भी 3000 रुपए तक है। जबकि थर्ड एसी कोच में 2100 रुपए खर्च होंगे।
Image credits: unsplush
Hindi
प्लेन का सफर 2 घंटे में, ट्रेन में लगेंगे 32-33 घंटे
प्लेन से पुणे से वाराणसी पहुंचने में आपको 2 घंटे लगेंगे, जबकि ट्रेन से 32 से 33 घंटे में आप ये सफर पूरा कर पाएंगे। यानी प्लेन से आप 30-31 घंटे बचा सकते हैं।