मोटी कमाई का एक और मौका, खुलते ही पैसा बरसाने को तैयार ये Stock
Business News May 21 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:AI/ChatGPT
Hindi
Belrise Industries IPO का प्राइस बैंड
Belrise Industries के आईपीओ का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपए के बीच है। वहीं, लॉट साइज 166 शेयरों का है। इस आईपीओ में निवेशक 23 मई तक निवेश कर सकेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना?
इस IPO में 1 लॉट के लिए मिनिमम 14940 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए 1,94,220 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Image credits: social media
Hindi
2150 करोड़ मूल्य के 23.88 करोड़ फ्रेश शेयर होंगे जारी
Belrise Industries के आईपीओ के जरिये कंपनी 2150 करोड़ मूल्य के 23,88,88,888 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें एक भी शेयर OFS के तहत नहीं बेचा जा रहा है।
Image credits: pexel
Hindi
कितना चल रहा Belrise Industries के शेयर का GMP
21 मई को दोपहर साढ़े 3 बजे तक Belrise Industries के शेयर ग्रे मार्केट में 13 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यानी अभी के हिसाब से ये स्टॉक 103 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
Belrise Industries के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 26 मई को होगा। 27 मई तक रिफंड और डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Image credits: pexel
Hindi
कब होगी लिस्टिंग?
Belrise Industries के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार 27 मई को BSE-NSE पर एक साथ होगी।