Hindi

मोटी कमाई का एक और मौका, खुलते ही पैसा बरसाने को तैयार ये Stock

Hindi

Belrise Industries IPO का प्राइस बैंड

Belrise Industries के आईपीओ का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपए के बीच है। वहीं, लॉट साइज 166 शेयरों का है। इस आईपीओ में निवेशक 23 मई तक निवेश कर सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना?

इस IPO में 1 लॉट के लिए मिनिमम 14940 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए 1,94,220 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Image credits: social media
Hindi

2150 करोड़ मूल्य के 23.88 करोड़ फ्रेश शेयर होंगे जारी

Belrise Industries के आईपीओ के जरिये कंपनी 2150 करोड़ मूल्य के 23,88,88,888 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें एक भी शेयर OFS के तहत नहीं बेचा जा रहा है।

Image credits: pexel
Hindi

कितना चल रहा Belrise Industries के शेयर का GMP

21 मई को दोपहर साढ़े 3 बजे तक Belrise Industries के शेयर ग्रे मार्केट में 13 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यानी अभी के हिसाब से ये स्टॉक 103 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

Belrise Industries के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 26 मई को होगा। 27 मई तक रिफंड और डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Image credits: pexel
Hindi

कब होगी लिस्टिंग?

Belrise Industries के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार 27 मई को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

Image credits: pexel

Multibagger Alert: ₹14 का पेपर स्टॉक कागज नहीं, पैसा छाप रहा है

1st AC से सस्ती फ्लाइट..पुणे से बनारस अब 33 नहीं सिर्फ 2 घंटे में

मल्टीबैगर नहीं, मनीबैगर स्टॉक : 30 दिन में हर शेयर पर ₹550 का फायदा

7% उछल रॉकेट बना टायर Stock, इन 10 शेयर ने भी कराई दे दनादन कमाई