Hindi

IndusInd Bank Share : रिस्क जोन में इंडसइंड का शेयर? HOLD करें या SELL

Hindi

इंडसइंड बैंक को 20 साल में पहली बार बड़ा झटका

मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक को ₹2,328 करोड़ का घाटा हुआ है। 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब बैंक को तिमाही नुकसान हुआ। खबर आते ही बैंक शेयर करीब 2% गिरकर ₹766.80 पर आ गया।

Image credits: Freepik
Hindi

इंडसइंड बैंक की कमाई घटी

बैंक की कमाई यानी Net Interest Income (NII) 43% घटकर ₹3,048 करोड़ रह गई। बैंक के फंसे हुए लोन (NPA) भी बढ़ गए। ग्रॉस NPA 2.25% से 3.13%, नेट NPA 0.68% से 0.95% हो गया।

Image credits: Pexels
Hindi

IndusInd Bank: गलत एंट्री से बढ़ा घाटा

बैंक की आंतरिक जांच में पता चला- माइक्रोफाइनेंस बिजनेस से जुड़ी ₹172 करोड़ कमाई गलत तरीके से ब्याज आय में जोड़ी गई, जिसे बाद में हटा दिया गया।इससे नेट मार्जिन गिरकर 2.25% ही रह गया

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

IndusInd Bank: धोखाधड़ी में कर्मचारियों पर शक

बैंक बोर्ड को शक है कि इस गड़बड़ी में कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। इस मामले की जानकारी रेगुलेटर्स और जांच एजेंसियों को दी जा रही है और जिम्मेदार पर कार्रवाई की तैयारी है।

Image credits: Getty
Hindi

IndusInd Bank Share Price

बुधवार, 21 मई को इंडसइंड बैंक के शेयर 1.98% की गिरावट के साथ 766.80 रुपए पर बंद हुए थे। गुरुवार को भी शेयर फोकस में है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

IndusInd Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग घटाकर 'SELL' कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है-स्टॉक में और 17% गिरावट आ सकती है। टारगेट ₹720 से घटाकर ₹650 कर दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

IndusInd Bank Share: ब्रोकरेज की चेतावनी

ICICI सिक्योरिटीज ने स्टॉक से दूरी बनाने को कहा है। लॉन्ग टर्म में स्थिति सुधर सकती है, लेकिन शॉर्ट टर्म रिस्की है। अगर पहले से शेयर है,तो प्रोफिट बुक कर सकते हैं। नया निवेश न करें

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

बनारस में Gold का भौकाल : एक दिन में ही दिया ₹2000 का फटका, जानें रेट

यूपी के टॉप 10 शहर, जहां पेट्रोल आज सस्ता- आपकी सिटी लिस्ट में है क्या

हर घंटे 68 CR कमाने वाला अपनी शादी में 1-1 गेस्ट पर खर्च करेगा 42 LAC

3 LAKH के 1 करोड़ बनाने वाला शेयर! 9 महीने में लगाया पैसों का झाड़