फ्लाइट में कितना Shampoo, Oil, Perfume ले जा सकते हैं?
Business News May 22 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
फ्लाइट में Liquids पर लिमिट
फ्लाइट में कोई भी लिक्विड, क्रीम, ऑयल, जैल या परफ्यूम ले जा रहे हैं तो हर आइटम की एक मैक्सिमम लिमिट है। इससे ज्यादा होने पर एयरपोर्ट पर सामान जब्त हो सकता है।
Image credits: Gemini
Hindi
कहां लागू होता है ये नियम?
सिर्फ Hand Baggage (केबिन बैग) में लिमिट है। Check-in बैग में ज्यादा मात्रा भी ले जा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्लाइट में लिक्विड की लिमिट क्या है
सफर के दौरान आपके हैंडबैग में लिक्विड जैसे- शैंपू, जेल, ऑयल या स्प्रे को मिलाकर कुल 1 लीटर यानी 1000 ml तक ही लिमिट है। हर आइटम 100ml तक हो सकता है, इससे ज्यादा नहीं।
Image credits: Gemini
Hindi
इन चीजों पर भी ये लिमिट लागू है
Facewash
Body Lotion
Oil
Shampoo
Toothpaste
Mouthwash
Deodorant
Perfume
Image credits: Freepik
Hindi
फ्लाइट में लिक्विड 100ml से ज्यादा हुआ तो?
अगर आपके हैंड बैग में लिमिट से ज्यादा लिक्विड हुआ तो जैसे ही आप सिक्योरिटी पर पहुंचोगे, आपका बैग स्कैन होगा और वो आइटम जब्त कर लिया जाएगा या फेंक दिया जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्लाइट में इन आइटम्स को कैसे ले जाएं
इन सभी आइटम्स को Transparent Ziplock Bag में रखकर ले जा सकते हैं, जिससे एयरपोर्ट पर चेकिंग स्मूद हो सके। बिना पैकिंग के आइटम की भी जांच हो सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
Perfume कैसे ले जाएं
परफ्यूम अगर फ्लेमेबल है (Alcohol-Based) तो 100ml से ज्यादा मात्रा Check-in बैग में ही रखकर ले जाएं। इसका कैप यानी ढक्कन मजबूत होना चाहिए और लीक न हो।
Image credits: Freepik
Hindi
कहां-कहां चलता है ये नियम
ये नियम भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में लागू है। IATA (International Air Transport Association) की ये गाइडलाइन इंटरनेशनल ट्रैवल में लागू होती है।