22 मई को शेयर बाजार में भारी गिरावट है। दोपहर तीन बजे तक सेंसेक्स 657 प्वाइंट जबकि निफ्टी 203 अंक लुढ़के हैं।
इस दौरान Dixon Technologies के शेयर में 450 रुपए की गिरावट है। पिछले दो दिनों में ये स्टॉक 10% से ज्यादा यानी करीब 1500 रुपए तक टूट चुका है।
बता दें कि Dixon Technologies का शेयर 2 दिन में जितना टूट गया है, उतनी तो Infosys के शेयर की कीमत (1500 के आसपास) है।
दरअसल, Dixon Technologies ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी को तगड़ा नुकसान हुआ है। इसके बाद से ही शेयरों में गिरावट जारी है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Dixon Technologies का स्टॉक अपने 50-Day और 200-Day के मूविंग एवरेज से ऊपर है, लेकिन 20-Day के EMA से नीचे है।
ऐसे में शॉटटर्म में Dixon Technologies के स्टॉक में अभी और गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि लॉन्गटर्म के हिसाब से शेयर अब भी मजबूत दिख रहा है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर स्टॉक 15,250 के लेवल को ब्रेक करता है तो इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर ये 17,000 का लेवल ब्रेक करता है तो और ऊपर जा सकता है।
Dixon Technologies के शेयर का 52 वीक LOW 8453 रुपए है। वहीं 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 19,148 रुपए है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 91,756 करोड़ रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।