12 दिन की छुट्टी : जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अभी देख लें लिस्ट
Business News May 22 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
6 जून 2025
तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में Eid-ul-Adha (बकरीद) के चलते बैंक बंद रहेंगे।
Image credits: Gemini
Hindi
7 जून 2025
बकरीद पर 7 जून को देशभर के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, पटना, भोपाल, बेंगलुरु और अन्य कई राज्यों में छुट्टियां रहेंगी।
Image credits: Gemini
Hindi
11 जून 2025
कबीर जयंती और सागा दावा के मौके पर गंगटोक और शिमला में छुट्टी रहेगी।
Image credits: Gemini
Hindi
14 जून 2025
हर बार की तरह महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
Image credits: Gemini
Hindi
27 जून 2025
रथ यात्रा स्पेशल और कांग पर्व के चलते भुवनेश्वर और इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
Image credits: Gemini
Hindi
28 जून 2025
महीने के चौथे और आखिरी शनिवार को सभी बैंक बंद रहेंगे।
Image credits: Gemini
Hindi
30 जून 2025
मिजोरम के आईजोल में इस दिन स्थानीय पर्व रेम्ना नी (Remna Ni) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
5 रविवार की छुट्टियां
2, 9, 16, 23 और 30 जून 2025 को रविवार (Sunday) पड़ रहा है, यानी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
जून में बैंक की कितने दिन छुट्टी रहेगी
जून 2025 में बैंकों में कुल 12 दिन काम नहीं होगा। इनमें वीकेंड्स, धार्मिक त्योहार और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
छुट्टी के दिन बैंक का काम कैसे होगा
बैंक बंद होने पर डिजिटल बैंकिंग चालू रहती है। UPI, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग से काम निपटा सकते हैं। चेक जमा करना, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने या बैंक ब्रांच में काम है तो पहले कर लें।