ना जादू, ना टोना...₹2 के शेयर ने बस 5 साल में लगाया पैसों का अंबार
Business News May 22 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
मल्टीबैगर स्टॉक जिसने बनाया करोड़पति
इस शेयर का नाम Waaree Renewable Technologies Ltd है। 5 साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 2 रुपए थी, जो अब 1,000 रुपए पार पहुंच गई है।
Image credits: Gemini
Hindi
Waaree Renewable Technologies Share Price
गुरुवार, 22 मई 2025 को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का शेयर 0.61% उछलकर 1,017 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
Waaree Renewable Share High/Low
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,170 रुपए और लो लेवल 841.15 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
Waaree Renewable Technologies Share Return
3 साल पहले इस शेयर का भाव 885 रुपए था, जहां से करीब 15% से ज्यादा बढ़ चुका है। 6 महीने पहले शेयर 1,397 रुपए पर पहुंच गया था, जहां से करीब 25% तक करेक्ट हो चुका है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
Waaree Renewable Share 5 Year Return
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर ने 5 साल में 51,000% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। इतने कम समय में निवेशकों को मालामाल बना दिया है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
1 लाख बन गए 5 करोड़
5 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 2 रुपए थी। तब 1 लाख लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपए हो गई है।
Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज क्या करती है
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड थर्मल, हाइड्रो, न्यूक्लियर, सोलर और विंड एनर्जी के साथ-साथ अन्य रिन्यूएबल सोर्स से अलग-अलग तरह के पावर प्रोडक्शन, बिजनेस का काम करती है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
डिस्क्लेमर
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।