Hindi

पैसे पेड़ पर नहीं शेयर पर उगते हैं! ₹77 वाला Stock पहुंचा 2756 के पार

Hindi

डिफेंस स्टॉक ने 5 साल में दिया 1850% रिटर्न

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी Garden Reach Shipbuilders के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को करीब 1850% रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

22 मई को 10.23% उछलकर 2756 के पार पहुंचा Stock

गुरुवार 22 मई को शेयर 10.23% उछलकर 2756.20 रुपए पर क्लोज हुआ। एक समय तो स्टॉक 2797 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था।

Image credits: social media
Hindi

1 लाख रुपए के बनाए 36 लाख

बता दें कि Garden Reach Shipbuilders के स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल 77 रुपए का है। यानी इस लेवल पर अगर किसी ने 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो आज उसकी वैल्यू 36 लाख रुपए हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

नेवी से मिल सकता है जहाज बनाने का बड़ा ऑर्डर

डिफेंस PSU स्टॉक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने नेवी के लिए नेक्स्ट जनरेशन कॉर्वेट (NGC) बनाने के लिए सबसे कम कीमत की पेशकश की है। ऐसे में उसे 5 जहाजों के निर्माण का ऑर्डर मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

GRSE को 25000 करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मीद

अगर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को नेवी से ये ऑर्डर मिलता है तो इसकी कुल कीमत 25,000 करोड़ रुपये होगी। यानी कंपनी को भविष्य में इससे अच्छा-खास मुनाफा होगा।

Image credits: ChatGPT
Hindi

महीनेभर में ही 50% का रिटर्न दे चुका Stock

Garden Reach Shipbuilders के शेयर ने पिछले एक महीने में करीब 50% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में ये 120% तक का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

31,572 करोड़ रुपए GRSE का कुल मार्केट कैप

Garden Reach Shipbuilders के शेयर का 52 वीक लो लेवल 1148 रुपए है। वहीं 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 2833 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 31,572 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@natalianul35

हर 1 शेयर पर ₹40 का प्रॉफिट, लिस्टिंग से पहले ही गदर काट रहा ये Stock

ना जादू, ना टोना...₹2 के शेयर ने बस 5 साल में लगाया पैसों का अंबार

12 दिन की छुट्टी : जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अभी देख लें लिस्ट

जितनी Infosys के शेयर की कीमत, उतना तो 2 दिन में टूट गया ये Stock