कर्नाटक सरकार ने गाड़ी चलाने वालों को बड़ा झटका दिया है। ईंधन पर खुदरा बिक्री कर यानी रिटेल सेल टैक्स को बढ़ा दिया है। जिससे कार-बाइक चलाना महंगा हो गया है।
सरकार ने शनिवार को यह फैसला लिया है। रिटेल सेल टैक्स बढ़ने के बाद अब राज्य में पेट्रोल 3 रुपए और डीजल 3.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार दोपहर से नई कीमतें लागू हो गई हैं। कर्नाटक सरकार के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव नीतीश के ने इसकी अधिसूचना भी जारी की है।
पेट्रोल पर रिटेल सेल टैक्स 3.9 प्रतिशत बढ़ाकर 25.92 से 29.84% और डीजल पर 4.1 प्रतिशत बढ़ाकर 14.34 से 18.44 परसेंट कर दिया है।
इस आदेश के जारी होने से पहले बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 99.84 रुपए थी, जो बढ़कर 102.84 रुपए हो गई है। वहीं, एक लीटर डीजल 85.93 रुपए से बढ़कर 89.43 रुपए पर पहुंच गई है।
ग्रामीण इलाकों में दूरी के अनुसार ईंधन महंगा होगा। सीएम सिद्दारमैया ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद ही रेवेन्यू जुटाने के लिए फ्यूल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।
अलग-अलग बैठकों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से रेवेन्यू जुटाने के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने को कहा है।