Hindi

टमाटर 80 तो नींबू 160 रु किलो, अचानक क्यों बढ़े फल-सब्जियों के भाव

Hindi

हफ्तेभर पहले 30 रुपए बिक रहा था टमाटर

हफ्तेभर पहले जो टमाटर 30 रुपए किलो बिक रहा था, अब वो 80 रुपए पहुंच गया है। इसी तरह नींबू के दाम भी 160 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्मी की विदाई से दोगुने तक बढ़े फल-सब्जियों के दाम

गर्मी की विदाई होते-होते फल-सब्जियों के भाव दोगुने तक बढ़ गए हैं। इतना ही नहीं, दाल भी 11% महंगी हो चुकी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

क्यों महंगे हुए फल-सब्जी

गर्मी के साथ ही कहीं-कहीं बारिश होने से फल-सब्जियों की आवक मंडियों में कम हो गई है। इसके साथ ही गर्मी की वजह से सब्जियां खराब होने के चलते भी इनके दाम बढ़ गए हैं।

Image credits: Pixabay
Hindi

टमाटर

ताजा रेट - 80 से 100 रुपए किलो

Image credits: freepik
Hindi

शिमला मिर्च

ताजा रेट - 80 से 100 रुपए किलो

Image credits: freepik
Hindi

नींबू

ताजा रेट - 150 से 160 रुपए किलो

Image credits: Getty
Hindi

तुअर दाल

ताजा रेट - 170 से 180 रुपए किलो

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल

ताजा रेट - 125 से 130 रुपए किलो

Image credits: Wikipedia
Hindi

चना दाल

ताजा रेट - 90 से 95 रुपए किलो

Image credits: Wikipedia
Hindi

उड़द दाल

ताजा रेट - 140 से 145 रुपए किलो

Image Credits: wikipedia