हफ्तेभर पहले जो टमाटर 30 रुपए किलो बिक रहा था, अब वो 80 रुपए पहुंच गया है। इसी तरह नींबू के दाम भी 160 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।
गर्मी की विदाई होते-होते फल-सब्जियों के भाव दोगुने तक बढ़ गए हैं। इतना ही नहीं, दाल भी 11% महंगी हो चुकी है।
गर्मी के साथ ही कहीं-कहीं बारिश होने से फल-सब्जियों की आवक मंडियों में कम हो गई है। इसके साथ ही गर्मी की वजह से सब्जियां खराब होने के चलते भी इनके दाम बढ़ गए हैं।
ताजा रेट - 80 से 100 रुपए किलो
ताजा रेट - 80 से 100 रुपए किलो
ताजा रेट - 150 से 160 रुपए किलो
ताजा रेट - 170 से 180 रुपए किलो
ताजा रेट - 125 से 130 रुपए किलो
ताजा रेट - 90 से 95 रुपए किलो
ताजा रेट - 140 से 145 रुपए किलो