60 दिन में धांसू रिटर्न देगा प्राइवेट बैंक का शेयर, ब्रोकरेज को भरोसा
Business News Jun 21 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
IDFC फर्स्ट बैंक शेयर कब खरीदें
HDFC सिक्योरिटीज ने पोजिशनल निवेशकों के लिए आने वाले दो महीनों के लिए IDFC First Bank के स्टॉक्स को चुना है। इसे 83 रुपए की रेंज में लेने की सलाह दी है।
Image credits: freepik
Hindi
IDFC फर्स्ट बैंक शेयर टारगेट प्राइस
HDFC सिक्योरिटीज ने इस गिरावट आने पर 79.50 रुपए पर ऐड करने की सलाह दी है। 77.50 रुपए पर स्टॉपलॉस मेंटेन को कहा है। इसका पहला टारगेट 89 रुपए और दूसरा 97 रुपए बताया है।
Image credits: freepik
Hindi
IDFC फर्स्ट बैंक शेयर में ब्रेकआउट
ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक के लिए 82-83 रुपए की रेंज में मल्टीपल हर्डल है। इससे आगे जाने की कोशिश करने की कोशिश कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
IDFC फर्स्ट बैंक स्टॉक में मौका
RSI इंडिकेटर्स ने इस इस शेयर में तेजी की ओर इशारा किया है। वॉल्यूम इस पूरे चार्ट सेटअप पर सपोर्ट करता दिखाई दे रहा है। पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां अच्छा मौका बन रहा है।
Image credits: our own
Hindi
IDFC फर्स्ट बैंक शेयर का इतिहास
IDFC फर्स्ट बैंक स्टॉक ने 5 सितंबर, 2023 को 101 रुपए का 52 वीक का ऑल टाइम हाई बनाया था, जबकि 52 वीक लो 70.5 रुपए है, जो 4 जून को स्टॉक ने बनाया था।
Image credits: Getty
Hindi
IDFC फर्स्ट बैंक शेयर का भाव
IDFC फर्स्ट बैंक शेयर शुक्रवार को कारोबार 83.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7%, दो हफ्ते में 8%, एक महीने में 8.2%, तीन महीने 7.7% का रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।