HDFC सिक्योरिटीज ने पोजिशनल निवेशकों के लिए आने वाले दो महीनों के लिए IDFC First Bank के स्टॉक्स को चुना है। इसे 83 रुपए की रेंज में लेने की सलाह दी है।
HDFC सिक्योरिटीज ने इस गिरावट आने पर 79.50 रुपए पर ऐड करने की सलाह दी है। 77.50 रुपए पर स्टॉपलॉस मेंटेन को कहा है। इसका पहला टारगेट 89 रुपए और दूसरा 97 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक के लिए 82-83 रुपए की रेंज में मल्टीपल हर्डल है। इससे आगे जाने की कोशिश करने की कोशिश कर रहा है।
RSI इंडिकेटर्स ने इस इस शेयर में तेजी की ओर इशारा किया है। वॉल्यूम इस पूरे चार्ट सेटअप पर सपोर्ट करता दिखाई दे रहा है। पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां अच्छा मौका बन रहा है।
IDFC फर्स्ट बैंक स्टॉक ने 5 सितंबर, 2023 को 101 रुपए का 52 वीक का ऑल टाइम हाई बनाया था, जबकि 52 वीक लो 70.5 रुपए है, जो 4 जून को स्टॉक ने बनाया था।
IDFC फर्स्ट बैंक शेयर शुक्रवार को कारोबार 83.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7%, दो हफ्ते में 8%, एक महीने में 8.2%, तीन महीने 7.7% का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।