Hindi

चांदी की चमक में फीका पड़ा सोना और शेयर, जानें 6 महीने की कमाई

Hindi

सोने-सेंसेक्स से ज्यादा चांदी ने दिया रिटर्न

जनवरी 2024 से लेकर अब तक चांदी का रिटर्न बाकी सभी निवेश से ज्यादा रहा है। आंकड़ों के अनुसार, सोना या सेंसेक्‍स से भी ज्यादा चांदी ने मुनाफा दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

शेयर मार्केट का रिटर्न

शुक्रवार 21 जून को शेयर मार्केट में 400 अंकों से ज्‍यादा गिरावट रही। हालांकि, 77,000 से ज्यादा पर है। निफ्टी 100 अंकों से ज्‍यादा टूट के बाद 23,500 अंकों के करीब ट्रेंड कर रहा है

Image credits: Pexels
Hindi

स्टॉक मार्केट से रिटर्न

1 जनवरी, 2024 को सेंसेक्‍स 72,240 अंकों और निफ्टी 21,741 अंकों पर था। 20 जून, 2024 तक सेंसेक्‍स ने 7.25% और निफ्टी ने 8.45%, जबकि बैंक निफ्टी ने 7.23% रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

सोने का दाम

2024 में अब तक सोने के दाम काफी तेजी से बढ़ा है। 1 जनवरी, 2024 को दिल्‍ली सराफा बाजार में सोने का दाम 63,970 रुपए था, जो 20 जून को 72,550 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

गोल्ड का रिटर्न

1 जनवरी, 2024 के बाद अब तक सोने में निवेश करने वालों को 14.87% का रिटर्न अभी तक मिला है। इसका मतलब 1 जनवरी को 10 ग्राम सोना खरीदा उसने अब तक 8,580 रुपए कमाया है।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी का भाव

जनवरी, 2024 से अब तक चांदी ने सबसे अधिक और जबरदस्त रिटर्न दिया है। 1 जनवरी दिल्ली में चांदी की कीमत 78,600 रुपए प्रति किलो था। 20 जून को चांदी 92,300 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर से रिटर्न

चांदी ने 6 महीने से कम समय में 22.97% का बंपर रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2024 को एक किलो चांदी खरीदने वालों को अब तक 13,700 रुपए का मुनाफा हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Pexels